Breaking NewsChandigarhDevlopmentFeaturedMunicipal corporation JalandharPoliticsPunjab Governmentजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Jalandhar News: कैंट के विकास कार्यों को लेकर Mayor वनीत धीर और राजविंदर कौर थिआड़ा की अहम बैठक, जल्द शुरू होंगे काम

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर कैंट हल्के के चल रहे विकास कार्यों को लेकर आज म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जालंधर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कैंट हल्का इंचार्ज राजविंदर कौर थिआड़ा और मेयर वनीत धीर ने निगम अधिकारियों के साथ क्षेत्र की प्राथमिक समस्याओं और चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान राजविंदर कौर थिआड़ा ने खास तौर पर सड़कों की मरम्मत, बार-बार खराब हो रही स्ट्रीट लाइट्स और पानी सप्लाई से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इन कार्यों को तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो।

मेयर वनीत धीर ने भी निगम अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि कैंट हल्के में सभी जरूरी विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और ज़मीनी स्तर पर इनका असर दिखाई दे।

उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को बेहतर सुविधाएं देना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

बैठक में कैंट हल्के के काउंसलर, वार्ड प्रधान और ब्लॉक प्रधान भी मौजूद रहे। सभी ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आपसी तालमेल और समर्पण के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *