Major Road Accident: शंभू बार्डर जा रहे Jalandhar के किसान और कार की टक्कर में बुलेट सवार युवक की मौत, FIR दर्ज
जालंधर। पंजाब के Jalandhar में रामामंडी होशियारपुर रोड पर विलेज जोहलां के मछली गेट के सामने हुए भीषण सड़क एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई। एक I-20 कार नंबर PB 09AN 4921 तेज रफ्तार के कारण बुलेट बाइक PB 08DF 0846 से टकरा गई। हादसे के दौरान बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे Jalandhar के जोहल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) टीम इंचार्ज ASI द्वारका दास ने बताया कि उन्हें एक राहगीर ने दुर्घटना की सूचना दी थी, जिस पर वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस सहायता प्रदान की। घायलों को तुरंत इलाज के लिए जोहल हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक दलजीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी गांव विरकां को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दूसरे युवक मनदीप सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव कंगनीवाल का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि I-20 कार ड्राइवर करमजीत सिंह पुत्र हरबलास निवासी भगवानपुर, कपूरथला अपने परिवार के साथ माता चिंतपूर्णी के दरबार से माथा टेक कर वापस कपूरथला जा रहा था, जबकि बुलेट सवार मृतक दलजीत सिंह नंगल-शमां Jalandhar की ओर से आ रहा था। वहीं, SSF टीम की इनफॉरमेशन के बाद मौके पर पहुंचे पतारा थाने के ASI जीवन शर्मा ने बताया कि फिलहाल बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।
Jalandhar में किसान की गई जान: शंभू बॉर्डर पर जा रहा था; कंबाइन से टकराई बाइक
किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी जत्थे के साथ शंभू बॉर्डर जा रहे एक युवक की Jalandhar में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान हरदीप सिंह खिंदा पुत्र दर्शन सिंह निवासी रामपुर, Jalandhar के रूप में हुई है। जिसके शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया है। Jalandhar देहात के थाना शाहकोट के एसएचओ यादविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतक युवक के भाई के बयानों के आधार पर कंबाइन मालिक के खिलाफ धारा 304-ए और 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।