AdministrationBreaking NewsBusinessChandigarhCityCrimeDevlopmentFeaturedGovernmentJalandharMunicipal corporationMunicipal corporation JalandharPoliticsPunjab GovernmentPunjab Vigilanceजालंधरपंजाबबिजनेसराजनीति समाचारराज्य समाचार

आदर्श नगर में अवैध निर्माण का बड़ा खुलासा: डॉक्टर–बिल्डर–नेता के कारनामों से नगर निगम को करोड़ों की चपत… पुरानी दुकान-नये शटर!

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। जालंधर के आदर्श नगर क्षेत्र में अवैध निर्माण का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है, जहाँ नियमों और कानूनों को ताक पर रखकर खुलेआम करोड़ों का खेल खेला जा रहा है।

आदर्श नगर गुरुद्वारा साहिब से जेपी नगर रोड पर वेरका स्टोर के सामने एक प्रभावशाली डॉक्टर द्वारा पहले से बनी पुरानी दुकानों पर अब चार शटर लगा दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि इन दुकानों की कीमत करोड़ों रुपये में है, लेकिन नगर निगम को न तो कोई फीस दी गई और न ही टैक्स जमा कराया गया। आरोप है कि संबंधित डॉक्टर ने पहले कई अधिकारियों और दलालों की जेब गर्म की, जिसके बाद बेधड़क शटर लगाए गए।

इसी तरह होटल इंद्रप्रस्थ के साथ लगती सड़क पर एक मकान को तोड़कर नई दुकानें बनाई जा रही हैं। इन दुकानों की जमीन के कागजातों में भारी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है, इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बताया जाता है कि इस अवैध निर्माण का जिम्मा एक कार डीलर ने उठाया है। वहीं फुटबॉल चौक के पास मल्होत्रा प्रॉपर्टी डीलर की शह पर ‘मल्होत्रा चिकन’ नामक इमारत को पर्दों की आड़ में अवैध रूप से खड़ा किया जा रहा है, जिससे नगर निगम को पहले ही करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि नगर निगम के एटीपी से लेकर इंस्पेक्टर तक इस पूरे मामले में आंखें क्यों मूंदे हुए हैं और किस नेता के संरक्षण में यह अवैध निर्माण फल-फूल रहा है।

#IllegalConstruction #Jalandhar #AdarshNagar #MunicipalCorruption #BuildingScam #UrbanCrime #PunjabNews #DoctorBuilderNexus #PropertyMafia #CivicFailure #BigExpose

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *