AmritsarBreaking NewsBusinessChandigarhDevlopmentIndiaMohaliMunicipal corporation JalandharPunjab GovernmentPunjab Hotmailअमृतसरजालंधरपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियानासाहिबजादा अजीत सिंह नगरहोशियारपुर

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: स्थानीय निकाय विभाग में 171 अधिकारियों के तबादले, जालंधर नगर निगम में अहम नियुक्तियां

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब की मान सरकार ने बुधवार को स्थानीय निकाय विभाग में बड़ा प्रशासनिक reshuffle करते हुए 171 अधिकारियों, कर्मचारियों और इंजीनियरों के तबादले कर दिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।

इस फेरबदल का सबसे बड़ा असर जालंधर, लुधियाना, पटियाला और अमृतसर के नगर निगमों और विभिन्न इंप्रूवमेंट ट्रस्टों पर पड़ा है।

जालंधर नगर निगम में कई वर्षों से जमे अधिकारियों को हटाया गया है, विशेषकर बिल्डिंग ब्रांच में बड़े बदलाव किए गए हैं। इस फेरबदल की सबसे ज्यादा चर्चा तीन साल बाद दो अहम अधिकारियों की वापसी को लेकर है।

एक स्थानीय नेता से विवाद के बाद ट्रांसफर किए गए एमटीपी मेहरबान सिंह और एटीपी विकास दुआ को अब फिर से जालंधर में नियुक्त किया गया है।

एमटीपी मेहरबान सिंह की कुछ समय पहले ही वापसी हुई थी, जबकि विकास दुआ की नई तैनाती अब की गई है।

वहीं, जालंधर में तैनात दो महिला एटीपी का तबादला दूसरे शहरों में कर दिया गया है।

सरकार द्वारा किए गए इस व्यापक फेरबदल को निगमों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *