Loksabha elections Live Update : मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस, लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 1 जून तक चलेंगे, 4 जून को काउंटिंग, 7 फेज में वोटिंग होगी! आखरी फेज में पंजाब-हरियाणा में मतदान, धन-बल का उपयोग रोकेंगे, ‘Fake News’ वालों पर होगी कार्रवाई, स्लाइड्स में देखें फेज वाइज मतदान…
Loksabha में 96 करोड़ से अधिक मतदाता, रिकॉर्ड युवाओं को जोड़ा, बूथ पर सुविधाएं और 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता घर से डाल सकेंगे वोट
3 न्यूजपेपर और टीवी चैनल में उम्मीदवारों को बतानी होगी क्रिमिनल रिकॉर्ड सहित पूरी जानकारी, मतदाता इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे
हिंसा मुक्त चुनाव: हिंसा पर कार्रवाई होगी, अनबेलेवल मामले और हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी जुटा रहे, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन रख रहा नजर
नई दिल्ली/पंजाब। 2024 Loksabha चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस। लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी तय हो गई।लोकसभा की 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग होगी। 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 1 जून तक चलेंगे, 4-6 जून को काउंटिंग होगी। 3 न्यूजपेपर और टीवी चैनल में उम्मीदवारों को बतानी होगी क्रिमिनल रिकॉर्ड सहित पूरी जानकारी, मतदाता इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे। हिंसा मुक्त चुनाव: हिंसा पर कार्रवाई होगी, अनबेलेवल मामले और हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी जुटा रहे, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन रख रहा नजर। धन-बल का उपयोग रोकने के लिए एजेंसीज के साथ काम कर रहेहैं। फेक न्यूज़ चलाने वालों, खासकर सोशल मीडिया जिस पर बिना तथ्यों के जानकारी चलाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।
लोकसभा चुनावों में पर्सनल अटैक से परहेज करें नेता
दुश्मनी जम के करो यह गुंजाइश न रहे जब हम मिले तो शर्मिंदा न हो। मुख्य चुनाव आयुक्त ने नेताओं को लोकसभा चुनावों में पर्सनल अटैक से परहेज करने के लिए कहा।