AmericaBreaking NewsCanadaChandigarhCityCrimeDelhiIndiaInternationalJalandharMohaliPunjab Policeअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

कपिल शर्मा को धमकी देने वाला लॉरेंस का गुर्गा हैरी बॉक्सर ने अब हलवाई से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी… कई बार आई कॉल!

Spread the love

#LawrenceBishnoi #HarryBoxer #KapilSharmaThreat #ExtortionCase #JalandharNews #PunjabNews #CrimeNews #GangsterThreat #LohianKhas #BreakingNews

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कुख्यात गैंगस्टर हैरी बॉक्सर की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

कॉमेडियन व फिल्म अभिनेता कपिल शर्मा को धमकी देने के बाद अब हैरी बॉक्सर ने लोहियां खास के एक हलवाई और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है।

पीड़ित हलवाई ने बताया कि हैरी ने वॉट्सएप कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए करीब पांच बार धमकियां दीं और कहा कि रकम न देने पर पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।

डर के माहौल में परिवार ने थाना लोहियां में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लोहियां के रहने वाले 55 साल के हलवाई ने बताया कि वह व्यापार मंडल का प्रधान है। 30 नवंबर कोउनके मोबाइल पर दोपहर 2:19 बजे वॉट्सएप कॉल आई।

कॉलर ने कहा हैलो! मैं लॉरेंस बिश्नोई का आदमी…. यह सुनते ही मैंने कॉल काट दी और नंबर ब्लॉक कर दिया। 5 दिसंबर को मेरे बड़े भाई को उसी नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा-मैं हैरी बॉक्सर बोल रहा हूं।

लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बोल रहा हूं। मुझे 5 करोड़ रुपए चाहिए नहीं तो तेरे परिवार को मरवा दूंगा। इसे सिर्फ धमकी नहीं समझना, मैं जो कहता हूं, कर के भी दिखाता हूं। इसके बादउसने फोन काट दिया।

फिर भाई को वॉइस मैसेज भेजे। मैंने नंबर ब्लॉक में डाला था तो भाई को धमकाया। डर के कारण मैंने नंबर अन-ब्लॉक कर दिया। उसी दिन फिर मुझे कॉल आई।

मुझे धमकी दी गई तुमने अगर मेरा फोन नहीं उठाया तो मुझे फोन उठवाना आता है। 5 करोड़ देने ही पड़ेंगे। वरना अंजाम देखा लेना। तेरे परिवार को मरवा दूंगा। 11 दिसंबर को उसने फिर कॉल की। बार-बार कॉल उससे गैंगस्टर हैरी पांच करोड़ मांग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *