संसद की सुरक्षा में चूक: Security टीम से जुड़े 8 कर्मचारी सस्पेंड; लोकसभा सचिवालय ने की कार्रवाई
-22 साल पहले संसद हमले की बरसी की यादें ताजा हुई, सभी आरोपी सोशल मीडिया पर मिले थे, Security पर संसद में विपक्ष का हंगामा
नई दिल्ली। संसद भवन की Security में बुधवार को हुई बड़ी चूक ने 22 साल पहले संसद पर हुए हमले की बरसी पर पुरानी यादें ताजा कर दी। जब दो युवक लोकसभा के अंदर सांसदों के बीच में दर्शक दीर्घा से उस वक्त कूद गए, जब सदन की कार्यवाही जारी थी। इनमें से एक युवक पीछे से कूदते-फांदते हुए सांसदों के बीच जा पहुंचा और जूते से स्प्रे निकालकर पूरे सदन को धुआं-धुआं कर दिया।बुधवार यानी कल हुए संसद सुरक्षा उल्लंघन का लेकर जांच जारी है। जैसे-जैसे संसद सुरक्षा उल्लंघन के आरोपियों की जांच हो रही है वैसे वैसे कई नए खुलासे भी हो रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि संसद सुरक्षा उल्लंघन का मुख्य साजिशकर्ता कोई और है। वहीं, मुख्य आरोपियों के बारे में खुलासे सामने आ रहे हैं।
https://en.wikipedia.org/wiki/New_Parliament_House,_New_Delhi
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े थे। करीब डेढ़ साल पहले सभी लोग मैसूरु में मिले थे। सागर जुलाई में लखनऊ से आया था लेकिन संसद भवन के अंदर नहीं जा सका। 10 दिसंबर को एक-एक करके सभी लोग अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे। सभी लोग इंडिया गेट के पास मिले जहां सभी को रंगीन पटाखे बांटे गए। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है कि इनके पीछे का मास्टरमाइंड कौन है, शुरुआती जांच के मुताबिक मुख्य साजिशकर्ता कोई और है। संसद सुरक्षा चूक मामले में फरार चल रहे आरोपी ललित झा अभी तक एजेंसियों और पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी कि आखिरी बार उसे राजस्थान के नीमराना में देखा गया था। हालांकि, जब पुलिस की स्पेशल टीम उसे पकड़ने नीमराना के गंडाला गांव पहुची तो ललित वहां से फरार हो गया। संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर प्रदर्शन करने वाले चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, पुलिस ने बताया कि दो लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिनमें से एक की पहचान विक्की और उसकी पत्नी के रूप में हुई है।