Breaking NewsChandigarhEntertainment deskFeaturedHealthदेश-विदेशपंजाबमहाराष्ट्रमुंबईराज्य समाचारस्वास्थ्य समाचार

‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन: कार्डियक अरेस्ट से गई जान, मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, मुंबई/चंडीगढ़। ‘कांटा लगा’ #kantalaga सॉन्ग से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला #Shefalijariwala का 42 वर्ष की उम्र में अचानक निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शेफाली के साथ उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि उन्हें मृत अवस्था में लाया गया था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है।

घटना के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अंबोली पुलिस स्टेशन में घर की मेड और कुक से पूछताछ की जा रही है, साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने उनके घर से जरूरी सबूत भी जुटाए हैं।

शेफाली अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर बेहद सतर्क थीं। उनके फिटनेस ट्रेनर ने बताया कि वह रोजाना एक्सरसाइज करती थीं और सख्त डाइट फॉलो करती थीं। उन्हें मिर्गी की बीमारी थी, जिसे नियंत्रण में रखने के लिए उन्होंने विशेष रूटीन अपनाया हुआ था।

शेफाली ने साल 2002 में ‘कांटा लगा’ गाने से इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिससे उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी। उनके अचानक निधन से फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *