Breaking NewsCrimePunjab PoliceUSAकनाडाचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचार

Jalandhar Politics:14 अप्रैल को आतंकी पन्नू की गीदड़ भभकी का जबाब मिलेगा, आप वालंटियर देंगे पहरा: टीनू-राजविंदर

Spread the love

एजेंसियां के हाथों में खेल रहा पन्नू, केंद्र भी साजिश में शामिल: विधायक बलकार सिंह

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar AAP Leadership angry on SFJ Terrist Pannu) बीते दिनों जालंधर के कस्बा फिल्लौर के गांव नंगल में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर नारे लिखने और वीडियो जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी ने जमकर निंदा की है।

गुरुवार को जालंधर के सर्किट हाउस में पार्टी के सीनियर प्रवक्ता पवन टीनू, विधायक बलकार सिंह, जालंधर ट्रस्ट की चेयरमैन राजविंदर कौर थियाड़ा ने कहा कि पन्नू बनावटी सिख है जिसने कभी पगड़ी नहीं बांधी। वह एजेंसियों हाथों में खेल रहा है और केंद्र सरकार की शह पर पंजाब में माहौल बिगाड़ना चाहता है।

पन्नू ने वीडियो जारी कर 14 अप्रैल को पंजाब में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को छति पहुंचाने की धमकी दी है उसका कोई असर नहीं। चंद पैसे देकर पंजाब के युवाओं को भड़का कर माहौल खराब करने की कोशिश करता है अगर हिम्मत है तो खुद आकर करें। पंजाब भर में आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर बाबासाहेब की प्रतिमाओं पर पहरा देंगे।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब बॉर्डर राज्य होने के कारण निशाने पर रहा है। केंद्र सरकार चाहे तो विदेशों में बैठे पंजाब का माहौल बिगाड़ने वालों को पड़वा कर देश ला सकती है लेकिन वह इन्हें शह देती है। पंजाब के लोग केंद्र की भाजपा सरकार को पसंद नहीं करते और गृहमंत्री अमित शाह के बयान इसकी बड़ी वजह हैं।

वार्ता के दौरान हल्का इंचार्ज नार्थ दिनेश ढल्ल, वार्ड 82 से पार्षद दीपक शारदा, आप नेता चंदन ग्रेवाल, गुरचरण सिंह चन्नी, आप मीडिया सेल सन्नी, आत्म प्रकाश बबलू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *