Jalandhar Politics : शीतल के चुनाव रिंकू की टीम बिखरने लगी, एक AAP में गया तो दूसरा कांग्रेस में
सांपला की टीम के खास भी AAP की मदद में जुटे, शीतल के साथ डबल राजनीति
जालंधर। शीतल अंगुराल भाजपा की टिकट पर मैदान में हैं वह राजनीति कर AAP छोडकर भाजपा में आया था लेकिन यहां पर उसके साथ उलटा राजनीति शुरू हो गयी। शीतल अंगुराल जिनके लिए मर मिटते थे और सांपला को खड़ा करने के लिए दिन रात एक किया, उसी विजय सांपला की टीम के दो मुख्य चेहरे आप में शामिल होकर पूरा ठोक बजाकर शीतल के खिलाफ वोट मांग रहे हैँ।
इतना ही नहीं, खुद को विजय सांपला का बेटा कहने वाले राबिन सांपला ने तो शीतल अंगुराल को घेरने के लिए पूरी वेस्ट में किलेबंदी करनी शुरू कर दी है। प्रदीप खुल्लर जो रोजाना विजय सांपला के साथ सेल्फी डालने में मशहूर हैं, उन्होंने शीतल अंगुराल की जड़े वेस्ट से हिलानी शुरू कर दी है। तीन बड़ी मीटिंग करवाकर प्रदीप खुल्लर ने शीतल अंगुराल के खिलाफ हवा बनाकर रख दी है।
रिंकू की बिखरती टीम से शीतल को हो रहा नुकसान
वहीं दूसरी तरफ सुशील रिंकू जिसका हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में शीतल अंगुराल व राजन अंगुराल ने पूरा साथ दिया, उसकी टीम भी बिखरने लगी है। बिखरने लगी या खुद बिखेरी जा रही है, यह तो नहीं पता लेकिन कुल मिलाकर नुकसान तो शीतल अंगुराल का हो रहा है।
टीम रिंकू के खास लखबीर बाजवा कांग्रेस में चले गए हैं। वहीं, हरजिंदर लाडा जिसने रिंकू के लिए कांग्रेस छोड़ी, फिर आप छोड़ी और भाजपा में गए अब आज भाजपा से आप में चले गए हैं। मामला गड़बड़ाता जा रहा है और राजनीति में शतरंज की चाल शुरू हो चुकी है।