Breaking Newsइलेक्शनजालंधरनगर निगम/परिषद चुनावपंचायत चुनावपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Jalandhar Politics New : वार्ड 80 से AAP के अश्वनी ने भरा नॉमिनेशन, एकतरफा जीत की ओर बढ़ाए कदम, लोगों दें रहे समर्थन

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर।‌ Jalandhar Politics) आम आदमी पार्टी AAP के लोकसभा इंचार्ज अश्वनी अग्रवाल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पहले देवी तालाब स्थित श्री बालाजी मंदिर पहुंचकर बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उसके बाद कचहरी पहुंच कर वार्ड नंबर 80 से पार्षद पद के लिए नॉमिनेशन फॉर्म भरा। अश्विनी को वार्ड के लोगों ने भरपूर समर्थन का ऐलान किया है जिससे विरोधियों के हौसले पस्त हैं।

अश्विनी वार्ड 80 में एकतरफा जीत दर्ज करेंगे। लोगों द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर अश्विनी ने कहा कि निगम में भाजपा अकाली और कांग्रेस का राजरहा लेकिन लोगों शहर काविकास नहींहो सका। वह वार्ड की सभी समस्याओं कोपहल के आधार पर हल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *