Breaking Newsजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

GYMKHANA ELECTIONS : अचीवर्स के एग्जीक्यूटिव उम्मीदवार मोनू पुरी को भंगड़ा ग्रुप का समर्थन, जीत तय… अब सिर्फ Voting का इंतजार

Spread the love

जालंधर। GYMKHANA CLUB के चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनावी फाइट और भी दिलचस्प होती जा रही है। शनिवार को अचीवर्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव पद के उम्मीदवार मोनू पुरी जालंधर जिमखाना भंगड़ा ग्रुप से मिले, जिन्होंने भरपूर समर्थन का भरोसा दिया। भंगड़ा ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि मोनू पुरी जिमखाना क्लब में सदस्यों की मदद के साथ विकास कार्य करवाने की अहम कड़ी रहे हैं। उनकी जीत तो तय है अब सिर्फ वोटिंग का इंतजार है।

GYMKHANA CLUB की भांगड़ा टीम के सदस्यों के साथ मोनू पुरी।

मोनू पुरी को लगातार मिल रहे समर्थन से अचीवर्स ग्रुप में भी उत्साह है क्योंकि पुरी के जालंधर के कई बड़े घरानों से अच्छे संबंध हैं जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा। भंगड़ा ग्रुप से बातचीत में मोनू पुरी ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो या कार्य, पहल के आधार पर हल किए जाएंगे। वह हर समय लोगों के काम करवाने के लिए तत्पर रहेंगे और क्लब के विकास में अपना योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *