Breaking NewsCrimeचंडीगढ़जालंधरपंजाबफीचर्सबिजनेसराज्य समाचार

Jalandhar News : मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन मॉडल टाउन ने CP से की मुलाकात… प्रधान दुग्गल बोले- City क्राइम फ्री बनाने में पूरा सहयोग करेंगे

Spread the love

CP की कार्रवाई सराहनीय, कमिश्नर धनप्रीत कौर बोली- लोगों के सहयोग से सबकुछ संभव; क्राइम रुकेगा

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar mobile dealers association meet CP and Welcome) जालंधर मोबाइल डीलर एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने साथियों के साथ बुधवार को कमिश्नरेट जालंधर की नई पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा से मुलाकात की। प्रधान राजीव दुग्गल और जालंधर मोबाइल डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने सीपी धनप्रीत कौर का स्वागत किया।

एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसोसिएशन पुलिस द्वारा जनहित में किए जा रहे हर अभियान का समर्थन करती है।

ऐसे हैं शहर के हालात, शहरवासी परेशान और डरा हुआ

शहर के हालातों पर चर्चा के दौरान सीपी धनप्रीत कौर को प्रधान दुग्गल और साथियों ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ रही मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं के कारण जहां आम जनता को आर्थिक नुक्सान होता है वहीं सबके मन में डर बैठ जाता है। पुलिस के साथ सहयोग की पहले करते हुए प्रधान राजीव दुग्गल ने छीने गए मोबाइलों के आई इ एम आई (IEMI)नंबर उनकी संस्था के साथ साँझा करने की बात की। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी को सभी दुकानदार अपने कंप्यूटर सिस्टम में अपडेट करेंगे।

ऐसी जानकारी आने की सूरत में अगर किसी भी दुकानदार के पास चोरीशुदा मोबाइल बिकने के लिए आता है तो उक्त डाटा के माध्यम से पुलिस को चोर के बारे में सूचित कर सकते हैं।

एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेश बाहरी ने कहा कि जालंधर मोबाइल डीलर एसोसिएशन पुलिस कमिश्नर को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा ने जालंधर मोबाइल डीलर एसोसिएशन की पहल कदमी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहर का प्रत्येक वर्ग पुलिस का सहयोग करें तो City को जल्द ही अपराधमुक्त कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *