Jalandhar Big New : CP ने VIP ट्रीटमेंट देने के आरोप के बाद SHO को लाइन हाजिर किया, परिवार ने खत्म किया धरना
Jalandhar ऋषभ हत्याकांड में अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने की रेड, परिवार ने CP का जताया आभार
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar में ऋषभ हत्याकांड के बाद आरोपियों को VIP ट्रीटमेंट देने के आरोप के बाद CP ने थाना तीन के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। जालंधर के साकरे बाजार खिंगरा गेट के पास दीपावली की रात दो पक्षों में हुए विवाद के बाद बदमाशों मनु कपूर उर्फ मनु कपूर ढिल्लों और अन्य ने अपने साथियों के साथ शनिवार देर शाम फायरिंग कर दी थी।
जिसमें ऋषभ उर्फ बादशाह नाम के युवक की मौत हो गई थी और ईशू कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। सोमवार को इस मामले में बादशाह के परिवार द्वारा शहर का सबसे व्यस्त भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) में धरना लगा दिया। जिसके बाद अधिकारियों ने थाना डिवीजन नंबर-3 के एसएचओ रविंदर कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। जिसके बाद उन्होंने धरना खत्म किया।
बता दें कि थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। केस में पुलिस साहिल कपूर उर्फ मन्नू कपूर ढिल्लों पुत्र राकेश कपूर निवासी खिंगरा गेट, साजन सहोता निवासी किशनपुरा, मानव निवासी भाई दित्त सिंह नगर, नन्नू कपूर पुत्र राकेश कपूर,एम के निवासी खिंगरा गेट, डॉक्टर कोहली निवासी खिंगरा गेट, चकशत रंधावा निवासी जालंधर, गग्गी निवासी जालंधर, काका चाचा निवासी जालंधर और अन्य अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है।
VIP ट्रीटमेंट देने का है आरोप
मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को दो तरफ से रास्ता बंद करना पड़ गया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने किसी तरह परिवार और उसे समर्थकों को समझाकर धरना खत्म करवाना की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह परिवार का धरना पुलिस द्वारा खत्म करवाया गया। परिवार का आरोप था कि पुलिस द्वारा आरोपी मनु कपूर को वीआईपी ट्रिटमैंट दिया जा रहा है। इसी पर गुस्साए परिवार वालों ने धरना लगा दिया। परिवार ने मामले में पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।