Jalandhar News : फेसबुक पर पोस्ट डाल MP सुशील रिंकू बदनाम करने की साज़िश, Police को शिकायत… ये थी पोस्ट
जालंधर। महानगर Jalandhar के MP सुशील रिंकू को बदनाम करने के लिए फ़ेसबुक पर पोस्ट डालने के मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत गुरू रविदास मेले में झूले लगान वालों से नाजायज तौर पर मोटी रक़म वसूलने वाले एक नेता के साथ सुशील रिंकू का नाम जोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाना भार्गव कैंप में शिकायत दी गई है।
Jalandhar में पार्टी नेता बोले: मेले में झूले लगाने के पैसे MP शह पर इकट्ठा करने का ग़लत प्रचार किया
पार्टी नेताओं ने दी शिकायत में कहा कि फ़ेसबुक पर सुशील रिंकू की छवि ख़राब करने के लिए एक झूठी पोस्ट डाली गई जिससे रिंकू को झूले वालों से मेले में झूले लगाने के पैसे उनकी शह पर इकट्ठा कर के आरोप लगाए गए है। वरूण कलेर निवासी बूटा मंडी के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत में कार्रवाई की मांग की है यदि पोस्ट डालने वाले के खिलाफ रिंकू के खिलाफ कोई प्रूफ़ नहीं तो FIR दर्ज कर कार्रवाई करें। उधर थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।