Uncategorized

Jalandhar News : हाथ देकर गाडी रोक पिस्तौल दिखा लूटने की कोशिश, भागने के चक्कर में युवती की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी; एक्सीडेंट देख लुटेरे फरार

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भी Jalandhar में देर रात एक युवती से पिस्टल दिखाकर लुटेरों ने लूटपाट करने की कोशिश की। जब पीड़िता ने अपनी सफारी कार क्राइम सीन से भगाई तो कूल रोड पर स्थित चौक में जाकर महिला की कार डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। शुक है कि उक्त युवती को घटना में कोई ज्यादा चोट नहीं आई। घटना के वक्त कार में दो महिलाएं सवार थी, जोकि कूल रोड पर स्थित एक कॉलोनी से कुछ खाने के लिए देर रात अपनी गाड़ी में निकली थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई।दो लड़कों ने दिया था हाथ, अभी तक नहीं हुई पहचान पीड़िता सुखविंदर कौर ने बताया कि, सोमवार को देर रात वह अपने एक पारिवारिक सदस्य के साथ कुछ खाने के लिए घर से बाहर आई थी। बीएमसी चौक के पास गाड़ी सहित पीड़िता खड़ी थी। इस दौरान दो लड़के वहां पर आ धमके और आते ही उन्होंने पिस्तौल निकाल लिया। आरोपियों ने आते ही कहना शुरू किया कि जो कैश और सामान तुम्हारे पास है, वह निकाल दो। सुखविंदर कौर ने बताया कि पिस्तौल देखकर वह घबरा गई, जिसके बाद उसने तुरंत बहादुरी दिखाते हुए अपनी गाड़ी भगा दी और गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। सुखविंदर ने बताया कि वह जब कूल रोड वाले चौक में पहुंची तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गई और डिवाइडर के साथ लग गई। जिसके बाद उनकी गाड़ी वहां पर पलट गई। गाड़ी को पलटता देख तुरंत आरोपी वहां से फरार हो गए।मदद के लिए राहगीरों को पुकारा तब जाकर बाहर निकल पाई, हल्की चोटें भी आईं सुखविंदर कौर ने बताया कि, जब उसकी गाड़ी पलटी, वह होश में थी। इस दौरान उन्हें राहगीरों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया और तुरंत पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। घटना में पीड़िता के हाथ पर गंभीर चोट आई थी। जिसका इलाज करने के बाद तुरंत उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। घटना की सूचना मिली ही थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। सुबह तक क्राइम सीन पर ही पीड़िता का गाड़ी पड़ी रही थी।एसएचओ बोले- जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगाथाना डिवीजन नंबर-6 के एसएचओ साहिल चौधरी ने कहा कि, घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। पीड़ित के बयानों के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा और आरोपियों की तलाश के लिए पीछे लगे सीसीटीवी खंगालने जाएंगे। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *