Jalandhar News: इस हालत में पुलिस ने युवती को किया गिरफ्तार, ये सामान बरामद… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Police Arrest Girl in Jalandhar) अभी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें महानगर पुलिस ने चिट्टा (नशा) पी रही एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवती से एक लाइटर सहित अन्य सामान बरामद किया है।
जालंधर ग्रामीण के थाना पतारा के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरशरण सिंह गिल की टीम ने ये कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया। SHO गुरशरण सिंह ने कहा कि ASI जीवन कुमार द्वारा महिला पुलिस की सहायता से दरबार बाबा हुजरे शाह गांव पतारा के पास बने बाथरूम के पीछे से युवती को गिरफ्तार किया।

लड़की की पहचान प्रवीण कुमारी उर्फ ज्योति निवासी गांव जैतेवाली, पतारा (जालंधर) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उक्त युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
क्राइम सीन से उससे पुलिस ने हेरोइन युक्त एक चांदी का रैप, एक 10 रुपए का नोट, एक पाइप, एक स्टील का कटोरा और 2 लाइटर बरामद किए हैं।

ज्योति के खिलाफ पतारा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसमें नशा सेवन करने की धारा लगाई गई है। पतारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवीण कुमारी उर्फ ज्योति के खिलाफ पतारा थाने में पहले भी नशा सेवन के मामले दर्ज हैं।