जालंधर के मेयर विनीत धीर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता विनोद धीर का निधन
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के मेयर विनीत धीर को गहरा पितृ शोक लगा है। उनके पिता विनोद धीर का आज दुःखद निधन हो गया। इस दुखद समाचार से धीर परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है।

स्वर्गीय विनोद धीर एक सम्मानित, सरल और सामाजिक व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे।दिवंगत श्री विनोद धीर का अंतिम संस्कार आज सायं 5 बजे श्मशान घाट हरनामदासपुरा में किया जाएगा।

शोक की इस घड़ी में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मेयर विनीत धीर एवं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
#MayorVineetDhir #VinodDhir #PitraShok #Condolence #RIP #Jalandhar #JalandharNews #BreakingNews #SadNews #LastRites #CondolencesToFamily #OmShanti #Tribute #शोकसमाचार #दुखद_निधन #श्रद्धांजलि
