Breaking Newsइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचार

जालंधर को जल्द मिल सकता है मेयर : BJP की एक और पार्षद के आप में जाने से और मजबूत हुई पार्टी, काम कबसे शुरू होंगे लोगों को इंतजार!

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। राजनीतिक उठापटक के चलते 6 और नवनिर्वाचित पार्षदों ने आप पार्टी का दामन थाम लिया था। इसी बीच कैंट हल्के में भाजपा को आप पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। वार्ड-17 की पार्षद सत्या रानी ने पति किरपाल पाली आम पार्टी में शामिल हो गई। पार्षद सत्या रानी को मंत्री डा. रवजोत, मंत्री मोहिंदर भगत, अतुल भगत, विनीत धीर आदि की मौजूदगी में पार्टी जॉइन करवाई गई है।

जालंधर में नगर निगम चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद से मेयर पद को लेकर पेंच फसा हुआ है। दरअसल, 21 दिसंबर को हुए नगर निगम के चुनाव में आप पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बहुमत किसी पार्टी को हासिल नहीं हुआ। 85 सीटों में से 38 सीटें आप पार्टी को मिली थी।

बता दें कि इस समय आप पार्टी के पास जालंधर निगम में पूर्ण बहुमत है और इसके पार्षदों की संख्या 44 हो गई है। फिर भी किसी भी प्रकार के रिस्क से बचने के लिए 2 तीन पार्षदों को और जल्द ही आप पार्टी में शामिल करवाया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार मेयर संबंधी घोषणा लोहड़ी के आसपास होने वाली पार्षद हाऊस की पहली बैठक में हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार मेयर पद को लेकर नाम लगभग फाइनल हो गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बैठक में मेयर के नाम का ऐलान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *