Breaking Newsजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलोकसभा इलेक्शन-2024

Jalandhar : खुशहाली व लोकहित में BSP को एक मौका दें जालंधर वासी : एडवोकेट बलविंदर कुमार

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। बहुजन समाज पार्टी BSP उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि लोगों ने जिन भी पार्टियों को वोट डालकर सत्ता सौंपी, उन्होंने जनता को ही दबाने का काम किया। ये बातें बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने जालंधर शहर में अलग-अलग बैठकों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश और प्रदेश में लंबे समय तक शासन किया। इसी तरह केंद्र में 10 सालों से भाजपा व प्रदेश में 2 सालों से अधिक समय से आप की सरकार है। इन पार्टियों ने पंजाब के लोगों से सत्ता लेकर उनके खिलाफ ही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है।

1984 की घटना समेत अन्य मामलों पर नजर डालें तो कांग्रेस ने सबसे अधिक सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग लोगों के खिलाफ किया। इसी तरह भाजपा ने किया। आप सरकार ने भी भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर विपक्ष को निशाना बनाया। इसी तरह आम लोगों, मीडिया को दबाने की कोशिशें कीं। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि उनके खिलाफ भी आप सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया। दूसरी ओर यूपी में बसपा सरकार के दौरान लोकहित वाला प्रबंध स्थापित किया गया। किसी भी वर्ग या व्यक्ति के खिलाफ दंगे या हिंसा नहीं होने दी गई।

बसपा सरकार ने कभी भी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं किया। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जो पार्टियां लोगों से ताकत लेकर उन्हें ही दबाने का काम करती हैं, उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। जालंधरवासियों को इन्हें बदल कर एक मौका बसपा को देना चाहिए। बसपा लोकहितैषी, खुशहाली व भाईचारे पर आधारित प्रबंध की पक्षधर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *