रेजीडेंसियल के लिए पनौती बन रहे Jalandhar heights के फ्लैट: एक और व्यक्ति ने किया सुसाइड, पहले भी एनआरआई सहित लोग लगा चुके हैं बिल्डिंग से छलांग
Jalandhar heights के फ्लैट में आत्महत्या करने वालों की पुलिस जांच में दर्ज होता है अजीब किस्सा, और कितने लोग गवाएंगे जान!
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar heights -1 में अर्बन एस्टेट फेस 2 के कारोबारी ने ब्लाक A में छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। यह पहला हादसा नहीं है यहां एनआरआई सहित कई लोग ऊंची इमारत से छलांग लगा चुके हैं और पुलिस कार्रवाई में इनके मौत के कारण कुछ अजीब होते हैं। उधर मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर के सब इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि उन्हें जालंधर हाइट्स 1 में व्यक्ति के सुसाइड की सूचना मिली थी।
जिसके पास मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि उक्त कारोबारी ने पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके ब्लॉक ए में किसी से मिलने की बात कही। इसके कुछ देर बाद उक्त कारोबारी ने ब्लॉक A से छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान तरुण मारवाहा निवासी अर्बन एस्टेट फेस 2 के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रहे हैं लेकिन अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।