Breaking Newsइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Jalandhar Election Politics New : चन्नी बोले- दिल्ली से चल रही सरकार, जालंधर में चुनाव प्रशासन और कांग्रेस के बीच, उम्मीदवारों को धमका रहे

Spread the love

Election में धक्केशाही कर रहे, उम्मीदवारों को अधिकारी रोज रात कर रहे फोन; बिजली पानी की सप्लाई तक रोक दी… घर से उठाकर नामांकन वापस करवाए

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar Election Politics) जालंधर नगर निगम चुनाव में सियासी पारा हाई है। सोमवार को पंजाब प्रेस क्लब जालंधर में वार्ता के दौरान जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मंत्री परगट सिंह, कांग्रेस के शहरी प्रधान राजिंदर बेरी ने कहा कि जालंधर नगर निगम की चुनाव कांग्रेस और जिला प्रशासन के बीच हो रहे हैं ना की दूसरी पार्टियों के साथ। सभी सरकारी विभाग मिलकर धमका रहे हैं। सरकार अवैध पैसा और पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है उनकी एक उम्मीदवार का बीवी कनेक्शन काटकर नामांकन वापस बनाने का दबाव बनाया। सरकार धक्के सही कर चुनाव जीतना चाहती है।

पूर्व मंत्री परगट सिंह ने आरोप लगाया कि हमारे 33 नंबर वार्ड से उम्मीदवार पति को पुलिस ने घर से उठाया और थाने ले जाकर धमकाया। इसके बाद उसने नामांकन वापस ले लिया जिसका पता अगले दिन चला। 35 नंबर वार्ड में आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार के पति सतिंदर सिंह माहौल खराब कर रहे हैं जिसकी शिकायत डीजीपी को की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं है। वहीं वार्ड 24 से आप के उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत की थी जिसका जवाब मिला कि पुलिस को जानकारी स्पीड पोस्ट कर दी है अब वही कार्रवाई करेंगे। पंजाब के इलेक्शन कमिश्नर राजकमल चौधरी को भी शिकायत की थी तो जवाब मिला यह जिला प्रशासन का काम है। जब चुनाव आयोग ने अपना काम करना नहीं है तो दफ्तर बंद कर देने चाहिए।

दोआबा में राजनीति की दिशा और दशा बुरी तरह बदल गई

दोआबा में राजनीति की दिशा और दशा बुरी तरह बदल गई है, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि पंजाब के सभ्याचार को ना बदले। कांग्रेस के शहरी प्रधान राजिंदर बेरी ने कहा कि वार्ड नंबर 25 में आम आदमी पार्टी को दी गई वोटर लिस्ट अलग है और कांग्रेस को दी गई अलग। सरकार और प्रशासन मिलकर धक्केशाही कर रहे हैं। पंजाब के अफसर दिल्ली जाकर हाजिरी लगवाते हैं और पंजाब अपने लोगों को धोखा देते हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं को जहां लग रहा है उसे वार्ड के उम्मीदवारों को परेशान कर रहे हैं और धमका रहे हैं। इस तरह के हालात पंजाब में कभी नहीं थे। पंजाब में हमले की बात पर चन्नी ने कहा कि गैंगस्टर सरकार पैदा कर रही है। मैं व्यापारियों से मिला तो पता चला कि किसी से 50 लाख तो किसी से एक करोड़ की रंगदारी ली गई है और यह सरकार के नुमाइंदे मिलकर कर रहे हैं। सरकारें आती जाती रहेगी लेकिन अफसरशाही को निष्पक्ष रहना चाहिए। कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ हो रही धक्केशाही के खिलाफ डीसी और कमिश्नर को शिकायतें भी दी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।मनमोहन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *