Jalandhar Breaking : सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे मकराना Marble और प्रिंस Interprise, मंत्री के घर के पास भी लोगों को Govt. की आंखों में धूल झोंकने से नहीं लगता डर
नगर निगम Jalandhar के अधिकारियों ने थमाए नोटिस, बोले- अवैध तरीके से निर्माण किए, ना सीएलयू फीस भरी ना नक्शा पास कराए
जालंधर। नगर निगम Jalandhar की बिल्डिंग ब्रांच की टीम एक्शन मोड मैनेजर आ रही है जहां टीम ने अवैध तरीके से निर्माण करने वाली कई ईमारतों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस थमा दिए हैं।
इनमें मकराना मार्बल और प्रिंस इंटरप्राइजेज (कोका-कोला का गोदाम) जैसे बड़े नाम शामिल है।
यह वह लोग है जो सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं और मंत्री की कोठी से कुछ ही दूरी पर अवैध निर्माण करने से नहीं कतरा रहे।
पैसों की चमक में यह आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार को चैलेंज कर रहे हैं जिसका नगर निगम अफसर ने कड़ा संज्ञान लिया है।
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की अगुवाई वाली टीम ने मकराना मार्बल और प्रिंस इंटरप्राइजेज (कोका-कोला का गोदाम) जिनके श पास न तो कोई नक्शा है और न ही कोई सीएलयू है, फिर भी कामर्शियल काम किया जा रहा है, को नोटिस जारी किए गए हैं। नगर निगम ने इन इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी किया है।
बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने श्री गुरु रविदास चौक से लेकर वडाला चौक के बीच बनी कई कामर्शियल इमारतों को नोटिस जारी किया है। बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक 100 मरले से ज्यादा में बने Prince Enterprises, मकराना मार्बल सहित 21 कामर्शियल इमारतों को CLU फीस जमा करवाने का नोटिस जारी किया गया है। ये व्यापार भी करोड़ों का करते हैं और साथ ही सरकार को भी करोड़ों का चूना लगाते हैं। नगर निगम के नोटिस से एक उम्मीद जगी है कि सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे कोई भी हो।