Jalandhar breaking new : सुबह-सुबह Civil Hospital में लगी लाइनें, कुछ रात से डटे; ये है बड़ी वजह… देखें तस्वीरें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर Jalandhar के Civil Hospital में सुबह से लाइनें लग गई हैं इनमें विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा है जो मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए डटे हुए हैं।
आसपास के ग्रामीण एरिया से छात्र और विदेश जाने के इच्छुक सुबह से ही लाइनों में लग गए हैं और कुछ देर रात से ही यहां डटे हुए हैं।