Jalandhar Breaking : SAD का ग्राफ बढ़ा रहे केपी, कई हलकों में की बैठकों में बोले- अकाली दल सरकार में युवाओं को दी गई बंपर नौकरियां
SAD सरकार का विकास आज भी दिख रहा, आप सरकार में पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और विकास का अता-पता नहीं- हरजाप संघ
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शिरोमणि अकाली दल SAD के उम्मीदवार महिंदर सिंह के.पी. के तरफ से जालंधर के कई हलकों में बैठकें की गईं। इन सभाओं में महिंदर सिंह के.पी. ने जोरदार प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के नेता हरजाप संघा ने भी लोगों की समस्याओं के बारे में बात की।उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
दिन-दिहाड़े हमारी माताओं-बहनों को लुटेरे शिकार बना रहे हैं। घरों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। इसे रोकने के लिए पंजाब पुलिस कार्यवाई के नाम पर बस खानापूरती कर रही है। पंजाब को सरकार नहीं बल्कि ये गैंगस्टर चला रहे हैं।’ जबकि निर्दोष लोगों को जेलों में बंद किया जा रहा है। पंजाब के युवा या तो गैंगस्टर बन रहे हैं या फिर नशे के आदी हो रहे हैं।
सरकार नौकरी के नाम पर सिर्फ विज्ञापन कर रही है। बड़े-बड़े बैनर लगाए गए कि इतने युवाओं को नौकरी दी गई है जबकि हकीकत कुछ और है, अगर नौकरी दे दी गई है तो युवा पीढ़ी विदेशों की ओर क्यों जा रही है? वहां महेंद्र सिंह के.पी. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार के दौरान पंजाब के युवाओं को रोजगार मिलता था, युवा काफी हद तक पंजाब में रहकर काम करने में विश्वास करते थे, जबकि मौजूदा सरकारों ने इसके विपरीत हवा दी है।
शिरोमणि अकाली दल सरकार ने पंजाब के पानी की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया है और शिरोमणि अकाली दल पानी के मुद्दे पर अपनी आवाज उठाता रहेगा।