Breaking News:
Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

Jalandhar ब्रेकिंग : दलित इंस्पेक्टर के बाद अब दलित सेवादार को निगम अधिकारी ने निकाली गालियां..

Spread the love

Jalandhar में एमटीपी के कार्यालय में यूनियन का हंगामा, बोले दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar में दलित महिला इंस्पेक्टर को अश्लील गालियां निकालने के बाद नाक रगड़ने वाले आरएसएस के नेता व निगम अधिकारी ने मंगलवार को सेवादार को अपशब्द बोल दिये। सेवादार भी दलित समुदाय से है। जिसके बाद मामला निगम यूनियन के पास पहुंच गया। यूनियन नेताओं ने निगम कार्यालय में एमटीपी के दफ्तर में खासा रोष व्यक्त किया कि दलितों के साथ निगम अधिकारी अभद्र व अश्लील गालियां निकालते हैं। सेवादार का नाम हरीश है, जिसको आरएसएस के नेता ने निगम में अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

बताते हैं कि उक्त दलित मुलाजिम सुसाइड करने तक जा रहा था कि उसको आरएसएस के नेता ने इतनी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। जिस नेता ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, वह निगम में तैनात एक अधिकारी है। उसी ने कुछ दिन पहले महिला अधिकारी को अश्लील गालियां निकाली थी। लिहाजा, मामला दलितों की प्रतिष्ठा से जुड़ गया है। आगे ही देश भर में यह मामला उठ रहा है कि आरएसएस दलित विरोधी है और संविधान को कमजोर करने की साजिश की जा रही है ताकि दलितों को दबाया जा सके। अब मामला फिर से उठ गया है कि एक सप्ताह में आरएसएस के नेता निगम अधिकारी ने दो बार दलितों को अभद्र भाषा का प्रयोग कर गालियां निकाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *