Breaking Newsजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Jalandhar: लोकसभा Elections में मोगैंबो, गब्बर, गजनी दे रहे खास तरह का संदेश

Spread the love

Elections में वोटर जागरूकता के लिए जिला प्रशासन की पहल, ग्राफिटियां बनी आकर्षण का केंद्र

जालंधर। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा Elections 2024 दौरान अधिक से अधिक लोगों को बिना किसी डर या भय के मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मोगैंबो, गब्बर और गजनी संदेश दे रहे है। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप प्रोग्राम अधीन बडे स्तर पर विशेष पहल के तहत बड़े-बड़े चौक-चौराहों पर अलग-अलग ग्राफिटीयां बनाई गई है।इनमें फिल्मों के लोकप्रिय किरदार मोगैंबो, गब्बर, गजनी आदि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग का न्योता दे रहे है।

जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के दौरान 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला प्रशासन ने स्वीप के अधीन लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पर लोकप्रिय फिल्मों के संवादों, चित्रों द्वारा मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहा है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर बनाई ग्राफिटीयां लोगों विशेषकर युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है और उन्हें देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लिखे

स्लोगन जैसे ‘यूथ दा इको ही टशन मनाउनगें वोटो दा जश्न’, ‘अरे ओ सांभा कदो है वोटां, 01 जून 2024’, ‘एह ना सोचो कि इक वोट की फर्क लयाएगी,तुहाडा मतदान की देश नू अगे वदाएगा ‘ और ‘इस वार वोट पाउनी नहीं भुलांगा’ का नारा दे रहे है।डा. अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन ने जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी नियुक्त किए है, साथ ही स्कूल और कालेजों के छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी है।

लोगों को लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान जिले के 16.42 लाख मतदाता 1951 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त प्रबंध किए है।अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास)-कम-नोडल अधिकारी स्वीप जसबीर सिंह ने बताया कि जिला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन आने वाले दिनों में स्वीप प्रोग्राम अधीन बड़े स्तर पर जागरूकता गतिविधियां करवाएगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों विशेषकर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *