‘राइजिंग पंजाब’ के तहत उद्योगों को मिल रहा बढ़ावा: 5 महीनों में 222 करोड़ का इंसेंटिव, निवेश से 4.45 लाख को रोजगार: मंत्री अरोड़ा
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब सरकार द्वारा उद्योगों को मजबूत करने के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘राइजिंग पंजाब–सुझाव से हल तक’ के तहत उद्योगपतियों को बड़ी राहत और प्रोत्साहन मिल रहा है।

राज्य के उद्योग एवं बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने जालंधर में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि सरकार ने केवल पिछले पांच महीनों में 222 करोड़ रुपये का इंसेंटिव जारी किया है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 90 करोड़ था।
अरोड़ा ने कहा कि अब तक राज्य में ₹1.14 लाख करोड़ का निवेश हो चुका है, जिससे लगभग 4.45 लाख लोगों को रोजगार मिला है।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार एक नया ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर रही है, जहां सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 45 दिनों के भीतर सभी मंजूरियां मिलेंगी, और कई मामलों में मंजूरी तीसरे या चौथे दिन ही मिलना शुरू हो जाती है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्लॉटों की क्लबिंग/डी-क्लबिंग, लीज प्लॉटों को फ्रीहोल्ड में बदलना, और वन टाइम सेटलमेंट स्कीम जैसे कदमों से उद्योग जगत को बड़ी राहत मिली है।
इसके अलावा, फोकल प्वाइंट्स के विकास के लिए ₹100 करोड़ की लागत से टेंडर जारी किए गए हैं, जिनसे सीवरेज, सड़कों, लाइटिंग जैसी सुविधाएं सुधारी जाएंगी।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने राजनीति से दूर 24 औद्योगिक कमेटियों का गठन किया है, जिनमें एडीसी (ADC) को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि कार्य नियमित और पारदर्शी हो।
इसके साथ ही, 13 मार्च 2026 से मोहाली में तीन दिवसीय ‘पंजाब निवेश सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशी-विदेशी उद्योगपतियों, व्यापारियों और एनआरआई को आमंत्रित किया जाएगा।
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब को निवेश और उद्योग का गढ़ बनाया जाएगा और हर सुझाव को समयबद्ध तरीके से हल किया जाएगा।