Breaking Newsचंडीगढ़देश-विदेशनई दिल्लीपंजाबफीचर्सराज्य समाचारसुप्रीम कोर्ट

India Breaking New : भारत के 51वें CJI ने ली शपथ, डीवाई चंद्रचूड़ हुए रिटायर्ड

Spread the love

CJI का 6 महीने का होगा: कई बड़े केसों की सुनवाई में आएंगे अहम फैसले, केजरीवाल को दी थी जमानत

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/चंडीगढ़। आज सोमवार को भारत के 51वें CJI जस्टिस संजीव खन्ना चीफ जस्टिस बने और उन्हें राष्ट्रपति द्रोपदी मुम्रू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।‌

डीवाई चंद्रचूड़ की रिटायरमेंट के बाद जस्टिस संजीव खन्ना वरीयता के आधार पर चुने गए हैं। संजीव खन्ना की विरासत वकालत की रही है।

उनके पिता देवराज खन्ना दिल्ली हाईकोर्ट के जज रहे हैं। वहीं चाचा हंसराज खन्ना सुप्रीम कोर्ट के मशहूर जज थे। उन्होंने इंदिरा सरकार के इमरजेंसी लगाने का विरोध किया था। साथ ही राजनीतिक विरोधियों को बिना सुनवाई जेल में डालने पर भी नाराजगी जताई थी।

पिता को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने सीजेआई बनने नहीं दिया

1977 में वरिष्ठता के आधार पर उनका चीफ जस्टिस बनना तय माना जा रहा था, लेकिन जस्टिस एमएच बेग को CJI बनाया गया। इसके विरोध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस्तीफा दे दिया। इंदिरा की सरकार गिरने के बाद वह चौधरी चरण सिंह की सरकार में 3 दिन के लिए कानून मंत्री भी बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *