Breaking Newsउत्तर प्रदेशचंडीगढ़नई दिल्लीपंजाबमध्य प्रदेशराजनीति समाचारराज्य समाचारहरयाणाहिमाचल प्रदेश

INDIA BREAKING: BJP की पहली चुनावी List में पीएम मोदी काशी और शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव; यूपी से 51, मप्र से 24, राजस्थान से 15 नाम

Spread the love

BJP की List में 195 नाम, इनमें 34 मंत्री, 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी

BJP ने पंजाब की 13 में से किसी भी सीट पर ऐलान नहीं किया, शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन की चर्चा

नई दिल्ली/ पंजाब/ उत्तर प्रदेश चंडीगढ़। BJP ने 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर शनिवार को पहली लिस्ट जारी कर दी, इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेगें। ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी के गुना से और शिवराज सिंह को विदिशा से टिकट दिया गया है।

2019 के लोकसभा चुनाव की सीटों की जानकारी।

सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश से, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15

इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, झारखंंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल हैं।

10 मार्च तक 50 फीसदी सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान की योजना

10 मार्च तक 50 फीसदी सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान की योजनासूत्रों की मानें तो भाजपा 10 मार्च तक 50 फीसदी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। 2019 के चुनाव में भी पार्टी ने यही किया था। पिछली बार लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा से कुछ हफ्ते पहले भाजपा ने 21 मार्च को 164 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *