Independence Day : जालंधर फ़ोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन ने मनाया आजादी दिवस, पेमा प्रधान सुरिंदर पाल ने फहराया ध्वज
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र क्लब गुरूनानक मिशन चौक में जालंधर प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र एसोसिएशन की तरफ से आजादी का दिवस ( Independence Day ) मनाया गया, जिसमें खास तौर पर मुख्य मेहमान के तौर पर प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान सुरिदर पाल प्रेस क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश थापा, जालंधर के पूर्व प्रधान रमेश गाबा टीटी, जिला प्रधान रमेश हैप्पी समेत कई नामचीन सदस्यों ने शिरकत की।
इस दौरान प्रधान सुरिंदर पाल द्वारा तिरंगा फहराया गया। उनहोंने संबोधन में कहा कि आजादी तीन शब्दों से मिलकर बना है। इसी आजादी को पाने के लिए भारत ने 200 साल तक अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। भारत की स्वतंत्रता की यात्रा अपार बलिदान, साहस और एकता से भरी हुई है। 1857 के विद्रोह से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन तक, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारी स्वतंत्रता के लिए कई चुनौतियों का सामना किया।स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो हमें स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराता है। यह हमें हमारे महान नेताओं की प्रेरक यात्रा, निरंतर संघर्षशील प्रयासों और बलिदान की याद दिलाता है। आज जरूरत है कि उन बलिदानों को याद रख देश को आगे बढाएं।