कासगंज में प्रेम जाल में फंसी पत्नी ने रची हत्या की साजिश: प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट… पढ़ें
पत्नी ने छाती पर बैठ कर गला दबाया, आशिक ने दांतों से काटी नाक… देखें तस्वीरें

पंजाब हॉटमेल, कासगंज (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां नौ बच्चों की मां रीना ने अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर पति रतिराम की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दरियावगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पति बना प्रेम में बाधा, रची गई खौफनाक साजिश
रीना और हनीफ के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। रतिराम इस रिश्ते का विरोध करता था और शराब पीकर अकसर घर में झगड़ा करता था। पूछताछ में रीना ने बताया कि वह एक साल से अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रच रही थी।

17 जून की रात खेत में रचा गया खूनी खेल
घटना की रात रीना ने पति को शौच के बहाने खेत में बुलाया, जहां हनीफ पहले से छिपा था। मौका मिलते ही दोनों ने मिलकर रतिराम की छाती पर बैठकर गला दबाया और घुटनों से सीने पर कई बार वार किए। इसके बाद हनीफ ने दांतों से उसकी नाक काट ली। तड़पते रतिराम ने वहीं दम तोड़ दिया।
शव को ट्यूबवेल की हौज में फेंककर हुए फरार
हत्या के बाद शव को पास के एक ट्यूबवेल की हौज में फेंक दिया गया। हनीफ ने खून से सने कपड़े खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिए। 22 जून को जब शव सड़ा-गला हालत में मिला, तब जाकर पूरे मामले की परतें खुलीं।
छह बच्चों को रोते छोड़ प्रेमी संग फरार हुई रीना

हत्या के बाद 18 जून को रीना अपने छह बच्चों को घर में रोते-बिलखते छोड़कर हनीफ के साथ फरार हो गई। तीन बड़ी बेटियों की पहले ही शादी हो चुकी थी। 21 जून को बच्चों की हालत देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
भाई की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला, आरोपी गिरफ्तार
रतिराम के भाई अरविंद की तहरीर पर रीना और हनीफ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की टीम ने दोनों को दरियावगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।