AdministrationBreaking NewsBusinessChandigarhCityDevlopmentFeaturedGovernmentJalandharMunicipal corporation JalandharPunjab GovernmentPunjab Vigilanceजालंधरपंजाबराज्य समाचार

वडाला–संघा चौक में अवैध शोरूमों का साम्राज्य! MTP रंधावा पर लाखों के घोटाले के आरोप, ATP दुआ ने खोला बड़ा राज… पढ़ें इनसाइड स्टोरी

Spread the love

#JalandharNews #IllegalConstruction #MTPRandhawa #CorruptionExposed #WadalaChowk #SanghaChowk

पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह): जालंधर के वडाला चौक से संघा चौक तक पिछले कुछ महीनों में तेजी से खड़े हुए विशाल शोरूम अब बड़ा विवाद बन चुके हैं। आरोप है कि इनमें से कई शोरूम अवैध नक्शों, गैर-कानूनी विस्तार और बिना परमिशन के तैयार हुए हैं—और इन सबके केंद्र में नाम आ रहा है MTP इकबालप्रीत रंधावा का।

अब ATP विकास दुआ के खुलासे से मामला और गर्मा गया है। दुआ का दावा है कि बड़े-बड़े शोरूम रंधावा के समय ही खड़े किए गए, जिससे लाखों का खेल होने की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय कारोबारियों व बाज़ार एसोसिएशन का आरोप है कि नगर निगम के कुछ अधिकारियों की “खास मेहरबानी” से चुनिंदा बिल्डरों को फायदा पहुंचाया गया।

स्थानीय दुकानदारों का आरोप—“छोटी-सी मरम्मत पर नोटिस मिलता है, लेकिन करोड़ों के अवैध शोरूमों पर कोई कार्रवाई नहीं! ये दोहरा कानून है।

”इलाका पहले ही अतिक्रमण और ट्रैफिक दबाव से जूझ रहा है, और कानून के मुताबिक यहाँ बड़े कमर्शियल निर्माण की अनुमति नहीं दी जा सकती थी।

नगर निगम ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, पर सूत्रों की मानें तो जल्द ही भौतिक जांच रिपोर्ट तलब की जा सकती है और कुछ अधिकारी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

नागरिक संगठनों ने मांग की है कि अवैध निर्माणों की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और अवैध शोरूम सील किए जाएं।

#PunjabNews #JalandharCorruption #BuildingScam #MunicipalCorporation #CityDevelopment #BreakingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *