AdministrationBreaking NewsBusinessChandigarhCityDevlopmentFeaturedGovernmentHealthJalandharMunicipal corporation JalandharPunjab GovernmentPunjab Vigilanceजालंधरपंजाबराज्य समाचार

नक्शा और कंपलीशन को ठेंगा: पार्किंग एरिया में किए अवैध निर्माण की नगर निगम में शिकायत, तीन दिन में कार्रवाई होगी!

Spread the love

#Jalandhar #MunicipalCorporation #IllegalConstruction #BuildingRules #ParkingViolation #MCJalandhar #Notice #CivicAction #GarhaRoad #ParkingScam #BuildingBylaws #UrbanIssues #CivicAlert

सर्व हेल्थ केयर के सर्वजीत सिंह ने गढ़ा रोड पर पार्किंग एरिया में खड़ी कर दी बिल्डिंग

पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह): जालंधर नगर निगम में स्वीकृत नक्शा और कंपलीशन नियमों की खुलेआम अनदेखी कर किए गए निर्माण कार्य को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। एरिया बीआई की रिपोर्ट और नगर निगम कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के अनुसार, सर्व हेल्थ केयर के संचालक सर्वजीत सिंह ने गढ़ा रोड स्थित भवन में सामने की पार्किंग के लिए छोड़ी गई जगह को पूरी तरह कवर कर वहां पक्का निर्माण खड़ा कर दिया।

यह निर्माण जालंधर नगर निगम द्वारा स्वीकृत मानचित्र और निर्माण योजना के बिल्कुल विपरीत है, जिसे भवन उपनियमों के तहत गैर-हस्ताक्षर योग्य अवैध निर्माण की श्रेणी में रखा गया है।

नगर निगम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पक्ष को नोटिस जारी कर सख्त निर्देश दिए हैं कि नोटिस प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर पार्किंग एरिया में किए गए इस अवैध निर्माण को स्वयं ध्वस्त किया जाए और भवन को स्वीकृत नक्शे के अनुरूप बहाल किया जाए।

निगम ने चेतावनी दी है कि तय समय सीमा में कार्रवाई न होने की स्थिति में पंजाब नगर निगम अधिनियम, 1976 की धारा 269(1) तथा भवन उपनियम 2018 के नियम 3.14.7 के तहत अवैध निर्माण को सील या ध्वस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस कार्रवाई में होने वाला समस्त खर्च भी संबंधित व्यक्ति से ही वसूला जाएगा।

इस पूरे मामले की शिकायत गढ़ा रोड निवासी रवि छावड़ा द्वारा नगर निगम में दर्ज कराई गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्किंग एरिया में अवैध निर्माण होने से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि क्षेत्र में आमजन को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सर्व हेल्थ केयर के सर्वजीत सिंह ने गढ़ा रोड पर पार्किंग एरिया में खड़ी कर दी बिल्डिंग। जिसकी रवि छावड़ा ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *