BJP PunjabBreaking NewsChandigarhCrimeFeaturedPunjab PoliceReligiousजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में “आई लव मोहम्मद” विवाद से मचा बवाल: AAP नेता पर FIR, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी; आज श्रीराम चौक पर जुटेगा जनसमूह… गिरफ्तारी?

Spread the love

योगेश के आरोपों की जांच कर रही पुलिस, बोले- मुस्लिम समुदाय ने अल्लाह हू अकबर कहने का दबाव बनाया, मुस्लिम पक्ष बोला- आरोपों में सच्चाई नहीं

पंजाब हॉटमेल, जालंधर।पंजाब के जालंधर में “आई लव मोहम्मद” विवाद ने साम्प्रदायिक तनाव का रूप ले लिया है। शुक्रवार शाम शुरू हुए इस विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने शनिवार सुबह 11 बजे श्रीराम चौक पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है।

मामला उस समय भड़क गया जब ऑल इंडिया उलेमा के सदस्य कमिश्नर दफ्तर में ज्ञापन देने जा रहे थे और रास्ते में योगेश नामक युवक ने “जय श्रीराम” का नारा लगाया, जिस पर मुस्लिम युवकों ने उसकी स्कूटी रोककर धक्का-मुक्की की और धमकियां दीं।

शहर में करीब चार घंटे तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा। इसके बाद हिंदू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को शनिवार सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया।

देर रात AAP नेता आयूब खान, नमीन खान और दो अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की गई।

जानकारी के अनुसार, आयूब खान पहले भाजपा के मुस्लिम विंग के इंचार्ज रह चुके हैं और वर्तमान में AAP से जुड़े हैं, जबकि उनकी पत्नी जालंधर की बस्ती क्षेत्र से पार्षद हैं।

विवाद बढ़ने के बाद भाजपा और हिंदू संगठनों ने BMC चौक पर धरना देकर “जय श्रीराम” के नारे लगाए और FIR दर्ज होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।

DCP नरेश डोगरा ने बताया कि शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, धमकाने और रोकने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आज श्रीराम चौक पर सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *