Ayodhya में भयावह विस्फोट: मकान बना मलबे का ढेर, इतने लोगों की दर्दनाक मौत; बच्चों समेत कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी… पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/अयोध्या। अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है अयोध्या (Ayodhya)जिले के भदरसा भरतकुंड नगर पंचायत के महाराणा प्रताप वार्ड स्थित पगलाभारी गांव में गुरुवार शाम एक भीषण धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

तेज आवाज के साथ एक मकान पूरी तरह से ढह गया, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी रामकुमार उर्फ पारसनाथ का मकान शाम करीब 7:30 बजे अचानक हुए तेज धमाके की चपेट में आ गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों की दीवारें भी हिल गईं।
स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक पूरा मकान मलबे में तब्दील हो चुका था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा।
घटनास्थल पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ अयोध्या स्वयं मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने पांच मौतों की पुष्टि की है, वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पटाखों के कारण विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, घटनास्थल से ईंधन गैस जैसी बदबू भी आ रही है, जिसके चलते पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
राहत टीमों ने बताया कि मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की संभावना है, इसलिए देर रात तक रेस्क्यू कार्य जारी रहेगा।इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि विस्फोट की असल वजह का जल्द से जल्द पता लगाया जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।