23 फरवरी को Jalandhar में छुट्टी: केवल परीक्षा का स्टाफ व परीक्षार्थी आएंगे पेपर देने
जालंधर। Jalandhar में 23 फरवरी को सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में पूरी दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है।जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने डीसी विशेष सरंगल से मुलाकात की और उनको इस बात का निवेदन किया कि शुक्रवार को जालंधर में भव्य शोभायात्रा निकाली जानी है। जिसको लेकर सरकारी छुट्टी की जाए। दरअसल, 24 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती है जिसके चलते 23 फरवरी शुक्रवार को शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। डिप्टी कमिश्रन सारंगल ने शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए जालंधर में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। डीसी सरंगल ने साफ किया कि सिर्फ पेपर देने वाले विद्यार्थी व एग्जामिनेशन स्टाफ का स्कूल में आना जरूरी है ताकि बोर्ड के पेपर बाधित न हो।
गौरतलब है कि 647वीं जयंती के अवसर पर जालंधर में शोभायात्रा को लेकर सांसद सुशील कुमार रिंकू के प्रयासों से पूरे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। डीसी द्वारा जारी हुए आदेशों में शहर की सीमा के सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूलों/कालेजों में छुट्टी रहेगी। आदेश उन स्कूल/कालेज/बोर्ड/यूनिवर्सिटी पर लागू नहीं होंगे जिनके उस दिन परीक्षा है। डीसी सारंगल ने साफ किया है कि इसमें भी पेपर लेने वाला स्टाफ व पेपर देने वाले विद्यार्थियों का स्कूल आना अनिवार्य होगा। बाकी स्टाफ को छुट्टी रहेगी।