Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारविधानसभा उपचुनाव 2024

High-voltage Drama in Punjab Politics : कहीं शीतल का भविष्य और बीजेपी की साख न लें डूबे “पेन ड्राइव” प्रकरण… सिर्फ हवा में तीर छोड़ना और रो देना लोग पहले देख चुके, अब-सब समझदार… पढ़े विस्तृत रिपोर्ट

Spread the love

Politics में चैलेंज देकर वादा पूरा न करना कहीं साबित न हो जाए बड़ा ब्लंडर, हर तरफ इस बात के चर्चे… कुछ है भी या हार देख बौखला गए

पंजाब सीएम की बहन और पत्नी का नाम लेकर बड़ा Politics प्लान कहीं धरा ना रह जाए, कहा था- CM की बहन सिर्फ एक विधायक के घर ही क्यों जाती हैं क्योंकि बाकी सब गरीब हैं, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar west by election ने Punjab politics में तूफान ला दिया है जिसका सबसे बड़ा केंद्र मुख्यमंत्री का जालंधर में होना और उनके परिवार पर पैसे लेने का आरोप लगना हर तरफ चर्चा का विषय है। लेकिन जिस नेता ने आरोप लगाए अब लोगों को उसकी बातों में कोई सच्चाई नजर नहीं आ रही। उसने जो वीरवार को किया उस प्रकरण के बाद नेता का राजनीतिक भविष्य ही नहीं बल्कि पार्टी की साख भी दाव लगा दी है।

जी हां, भारतीय जनता पार्टी BJP के जालंधर बेस्ट से उम्मीदवार और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के “पेन ड्राइव” प्रकरण में तहलका मचा दिया है। लेकिन कुछ समय तक सस्पेंस के बाद जब वीरवार को सिर्फ पेनड्राइव दिखाई और रोकर मौके से चले गए तो लोगों को सब कुछ प्लानिंग नजर आने लगी। यह ऐसा मौका था जब जालंधर भाजपा की पूरी टीम मंच पर बैठी थी।‌

लेकिन उम्मीदवार हवा में पेन ड्राइव लहरा कर यह कहकर निकल लिए कि मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन वीडियो या रिकॉर्डिंग कुछ भी नहीं सुनाया ना दिखाया। इससे उनके अपने नेताओं में भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है कि वाकई में कोई सबूत है या सिर्फ हवा में बातें बनाई जा रही है।

तो क्या चुनाव के बाद जेल जाएंगे शीतल? मुख्यमंत्री ने किया था इशारा

Punjab के मुख्यमंत्री भगवंत मान की चुनौती को स्वीकार करते हुए पूर्व विधायक और भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल जालंधर के जगजीवन राम चौक पर पहुंचे। जहां शीतल अंगुराल ने एक पेन ड्राइव दिखाकर शहर के अन्य विधायकों पर आरोप लगाए। अंगुराल ने सबसे पहले अपनी और सीएम भगवंत मान की कुर्सी मंच पर रखी।

शीतल अंगुराल ने कहा- मुख्यमंत्री सीएम मान, आप सिर्फ एक वोट की खातिर मुझ पर और मेरे समर्थकों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। आप मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। आप अपने बारे में नहीं बोल रहे हैं कि जालंधर में आपने जिन लोगों को बैठाया है, वे लूटपाट कर रहे हैं। यह मेरा निजी मामला नहीं है। वहीं, दो दिन पहले सीएम मान ने रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने को कहा कि और यह भी इशारा किया था कि शीतल बहुत जल्द जेल जाएंगे। तो क्या चुनाव के बाद शीतल जेल में होंगे?

सबूत और रिकॉर्डिंग महत्वपूर्ण, अधिकारियों को देंगे

जालंधर से आप के विधायक के मेरे पास जो सबूत और रिकॉर्डिंग है, वह बहुत महत्वपूर्ण सबूत हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बताएं कि आखिर क्या बात है कि उनकी बहन जी सिर्फ एक विधायक के घर क्यों आती हैं। वह दूसरे कार्यकर्ताओं के घर क्यों नहीं जाती, क्योंकि वे गरीब हैं।

माफिया को मुख्यमंत्री का सपोर्ट, जमकर हो रही धांधली, लोग जानना चाहते हैं रिकॉर्डिंग पर क्या कार्रवाई करोगे

शीतल अंगुराल ने कहा- कल आपने बात नहीं मानी, ये नहीं कहा कि अगर शीतल अंगुराल कोई एविडेंस लेकर आएगा, उस पर कार्रवाई करेंगे। कल आपके चेहरे पर वे बौखलाहट साफ दिख रही थी कि 10 जुलाई को जनता ने क्या फैसला करना है। मैं चैलेंज स्वीकार किया। मैंने मुख्यमंत्री जी को कहा था कि 2 बजे एविडेंस कुर्सी पर रख कर इंतजार करूंगा। आप नहीं आए। इससे साफ होता है कि पंजाब के माफिया को मुख्यमंत्री का सपोर्ट है। ऑडियो में एमएलएक बोल रहा है कि वे कमाई आपके परिवार को दे रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि इस ऑडियो पर क्या कार्रवाई करोगे। जालंधर की जनता पूछ रही है कि आप चोरों के साथ हो। मुख्यमंत्री तक ये गिफ्ट (पैन ड्राइव) पहुंचाउंगा। मैं आने को तैयार हूं, कि ये ऑडियो कहां आकर देनी है।

पार्टी Politics : ऑडियो पर सीनियर नेताओं से रखी कार्रवाई करवाने की मांग

अंगुराल ने भाजपा के सीनियर नेताओं से मांग रखी कि इस ऑडियो की सीनियर अधिकारियों से इन्क्वायरी करवाई जाए। पहले भी कई ऑडियो आई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पैन ड्राइव पर लीगल कार्रवाई करनी है। अगर इन पर कार्रवाई ना की तो पंजाब को लूट कर ले जाएंगे।

परिवार व उन्हें पाकिस्तान से आ रही कॉल्स

अंगुराल ने बताया कि उन्हें डराने व मारने के लिए कई खेल रचे जा रहे हैं। डीजीपी साहिब को मेल कर रखी है कि उन्हें पाकिस्तान से धमकियां आ रही हैं। परिवार व बच्चों को मारने की धमकियां आ रही हैं। दो दिन पहले 2.20 बजे कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि बच्चों को मार देंगे, अगर रिकॉर्डिंग बाहर निकाल दी।

सीएम ने कहा था 5 जुलाई का इंतजार क्यों

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आप पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल पर पलटवार किया था। सीएम ने शीतल अंगुराल पर निशाना साधते हुए उन्हें नसीहत दी थी कि वह उनसे पंगा न लें और कहा था कि उनके खिलाफ नशा तस्करी का कोई NDPS केस नहीं है। बहस की यह धमकी किसी और को दे दें, जब चाहें हमसे बहस कर लें।सीएम ने कहा था कि 5 तारीख का इंतजार क्यों कर रहे हैं, आज ही बहस कर लें। शीतल को भ्रष्ट गतिविधियों को बंद करने के लिए काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने। आप में रहते हुए उन्हें अवैध काम करने में दिक्कत होती थी। इसलिए वह भाजपा में चले गए। हालांकि, हम उन्हें वहां भी भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *