राष्ट्रपति के जालंधर दौरे से पहले हाई अलर्ट, तीन दिन तक जिला ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित, ऐसा रहेगा कार्यक्रम!
#NoFlyingZone #PresidentVisit #Jalandhar #HighAlert #SecurityTight #DroneBan #PunjabNews #BigBreakingNews
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। भारत के राष्ट्रपति के जालंधर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-सह-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमनिंदर कौर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए पूरे जिला जालंधर को ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित कर दिया है।

जारी आदेशों के अनुसार 14 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक जिला जालंधर की सीमा में किसी भी प्रकार के ड्रोन, रिमोट कंट्रोल/पायलट एयरक्राफ्ट सिस्टम, हेलीकॉप्टर या अन्य उड़ने वाले उपकरणों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
यह पाबंदी केवल माननीय राष्ट्रपति और अन्य वीवीआईपी के आधिकारिक हेलीकॉप्टरों व विमानों पर लागू नहीं होगी।उल्लेखनीय है कि भारत के माननीय राष्ट्रपति 16 जनवरी 2026 को जालंधर पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
आम लोगों से भी आदेशों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है।
