GYMKHANA Elections: कुक्की बहल फिर आ रहे हैं टीम के साथ, प्रोग्रेसिव ग्रुप को ग्रेटर कैलाश और दिलकुशा मार्केट केमिस्ट एसोसिएशन से मिला भरपूर समर्थन
GYMKHANA में मतदान की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है और प्रोग्रेसिव जीत की ओर बढ़ रहा है: दिलकुशा मार्केट केमिस्ट एसोसिएशन
जालंधर। मतदान की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रेस्टीज GYMKHANA CLUB ELECTIONS में प्रोग्रेसिव ग्रुप की जीत पक्की होती जा रही है। शुक्रवार को प्रोग्रेसिव ग्रुप टीम के सेक्रेटरी पद की उम्मीदवार संदीप कुक्की बहल, जूनियर वाइस प्रेसीडेंट पद की उम्मीदवार एसपीएस राजू विर्क, जॉइंट सेक्रेटरी माधुरी अनुमाटा, कैशियर गुरप्रीत सिंह मेजर कोछड़, एग्जीक्यूटिव पद के उम्मीदवार शालीन जोशी, प्रो. विपन झांजी, जगजीत सिंह पप्पू कंबोज, सीए राजीब बांसल, एड. गुणदीप सिंह सोढी, मोहिंदर सिंह और सुमित रल्हन को समर्थन ग्रेटर कैलाश, दिलकुशा मार्केट केमिस्ट एसोसिएशन और अन्य क्लब सदस्यों से मिले। जिन्होंने एक सुर में कहा कि कुक्की बहल टीम के साथ एक बार फिर आ रहे हैं और हम उनका समर्थन करेंगे।
सदस्यों ने कहा कि प्रोग्रेसिव ग्रुप के कर्ताधर्ता कुक्की शर्मा के नेतृत्व में क्लब का अभूतपूर्व विकास हुआ है और शालीन जोशी जैसे एग्जीक्यूटिव पद के उम्मीदवार की साफ छवि इस बात को दर्शाता है कि क्लब को किसकी जरूरत है। ग्रेटर कैलाश, दिलकुशा मार्केट केमिस्ट एसोसिएशन और अन्यों द्वारा दिए समर्थन पर सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार संदीप कुक्की बहल, कुक्की शर्मा, शालीन जोशी और अन्य उम्मीदवारों ने आभार व्यक्त किया और कहा कि आपके सहयोग से ही क्लब का विकास संभव हो पाया है और आगे भी होता रहेगा।
क्लब का विकास जरूरी, प्रोग्रेसिव के पिछले दो साल का कार्यकाल देख लो: शालीन
एग्जीक्यूटिव पद की उम्मीदवार शालीन ने कहा जोशी क्लब में बैडमिंटन कोर्ट हो या जिम, स्पोर्ट्स एक्टीविटी के साथ विकास के कार्य, सभी प्रोग्रेसिव ग्रुप के प्रयासों से हुआ है। प्रोग्रेसिव ग्रुप का पिछले दो सालों का रिकॉर्ड उठाकर देख लो, सिर्फ काम हुए हैं हेराफेरी नहीं।