Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

GYMKHANA CLUB ELECTIONS : 14 पदों के लिए 24 “धुरंधरों” में लड़ाई, ‘KINGMAKER’S ‘ ने चुनावी फाइट दिलचस्प बनाई… सेक्रेटरी पद से दो ने वापस लिए नाम

Spread the love

पार्टियों के बाद रोज रात बदल रहे GYMKHANA के समीकरण, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर टक्कर बराबर की, एग्जीक्यूटिव उम्मीदवार मोनू पुरी और शालीन जोशी दिलचस्प बना रहे फाइट

GYMKHANA में 10 मार्च को मतदान, प्रोग्रेसिव और अचीवर्स ग्रुप के संपर्क अभियान में तेजी, उम्मीदवार जल्दी सुबह उठकर देर रात तक लगा रहे एड़ी चोटी का डोर

जालंधर। GYMKHANA CLUB ELECTION में अब 14 पदों के लिए 24 “धुरंधरों” में सीधी लड़ाई है और ‘KINGMAKER’S ‘ ने चुनावी फाइट दिलचस्प बना दिया है इससे पहले बीते कल सेक्रेटरी पद के उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। सैक्रेटरी पद के लिए नामांकन करने वाले धीरज सेठ व डा. माइकल ओहरी को राजनीतिक समीकरणों में सामंजस्य बैठाने के लिए बैठा दिया गया है। क्योंकि इससे दोनों गुटों को नुक़सान उठाना पड़ सकता था। जिमखाना क्लब के 10 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए अब चारों पदों पर आमने-सामने की टक्कर बन गई है। ऊपरी पदों के लिए जहां 8 कैंडिडेट आमने-सामने है, वहीं 10 एग्जेक्टिव मैंबर्स के लिए 16 कैंडिडेट के बीच मुकाबला होगा।

GYMKHANA CLUB के चुनाव में प्रोग्रेसिव और अचीवर्स ग्रुप की ओर से बड़े पदों पर उतारे उम्मीदवार।

सोमवार को नाम वापिस लेने के आखिरी दिन दो लोगों के नाम वापिस लेने के बाद रिटर्निंग अधिकारी-कम- एडीशनल निगम कमिश्नर अमरजीत सिंह बैंस ने फाइनल कैंडिडेट की लिस्ट क्लब में लगा दी है। फिलहाल सैक्रेटरी पद पर प्रोग्रेसिव के संदीप कुक्की बहल व अचीवर्स के तरुण सिक्का के बीच मुकाबला होगा, इसी तरह जूनियर वाइस प्रेसीडेंट पद के लिए प्रोग्रेसिव ग्रुप की ओर से एसपीएस विर्क तथा अचीवर्स की तरफ से अमित कुकरेजा, ज्वाइंट सैक्रेटरी पद के लिए प्रोग्रेसिव ग्रुप की तरफ से अनु माटा व अचीवर्स की ओर से सुमित शर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रोग्रेसिव के मेजर कोछड़ व सौरभ खुल्लर के बीच मुकाबला है।

जिमखाना चुनाव 2024 का चुनावी शैड्यूल… सिर्फ मतदान और रिजल्ट का इंतजार

10 मार्च को मतदान पूरे पारदर्शी तरीके से संपूर्ण की जाएगी और देर शाम तक रिजल्ट जारी होगा। इससे पहले 5 मार्च (मंगलवार) को क्लब में उम्मीदवारों की शाम तीन बजे प्रैर्जेंटेशन रखी गई थी जिसमें उम्मीदवारों ने अपने रिपोर्ट कार्ड के क्लब के नए टर्म के लिए अपना विजन पेश किया।

प्रोग्रेसिव ग्रुप के एग्जेक्टिव पद के उम्मीदवार

इसके साथ ही एग्जैक्टिव मैंबर्स पद के लिए, शालीन जोशी, प्रो. विपन झांजी, जगजीत पप्पू कंबोज, सीए राजीव बांसल, एडवोकेट गुणदीप सिंह सोढी, मोहिंदर सिंह व सुमित रल्हन, डा. सुरिंदर सिंह को मैदान में उतारा है।

अचीवर्स के एग्जेक्टिव पद के उम्मीदवार

एग्जैक्टिव मैंबर्स पद के लिए मोनू पुरी, अतुल तलवाड़, नितिन बहल, हरप्रीत सिंह गोल्डी, एम.बी. बाली व कर्ण अग्रवाल, विन्नी शर्मा व शालिनी कालरा को चुनाव मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *