Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

GYMKHANA Club Election: इस बार बैक सीट से कमान संभाल रहे “KING-MAKER” दिलचस्प होती जा रही वर्चस्व के लिए चुनावी ‘FIGHT’

Spread the love

-द यूनाइटेड प्रोग्रेसिव और अचीवर्स ग्रुप की निगाहें सिटी के व्यापारी सदस्यों पर, GYMKHANA Club में गर्म है मुद्दों का बाजार… यहां 70 साल वाला होता है Senior Citizen

आज शाम तक फाइनल हो जाएगी वोटर सूची, GYMKHANA Club के नामांकन प्रक्रिया 25 से, 10 मार्च को मतदान

जालंधर। सिटी की इकॉनामी को धार देने वालों के लिए अगले दो हफ्ते राजनीतिक सरगर्मियों से भरे होने वाले हैं क्योंकि GYMKHANA Club इलेक्शन में उम्मीदवार का जमावड़ा अब इनके घरों और दफ्तरों में लगने वाला है। GYMKHANA क्लब के चुनाव दस 10 मार्च को होने जा रहे हैं। दोनों ग्रुपों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। क्लब चुनाव को लेकर 25 फरवरी से नामांकन शुरू हो जाएंगे। उम्मीदवारों के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्य नामांकन भरेंगे। नामांकन भरने के बाद दस्तावेज की जांच की जाएगी। फिलहाल अभी क्लब सदस्य दोनों ग्रुपों के उम्मीदवारों के साथ होने की बात कह रहे हैं। द यूनाइटेड प्रोग्रेसिव और अचीवर्स ग्रुप के उम्मीदवारों ने कारोबारियों से मुलाकात का दौर बढ़ा दिया है और समर्थन जुटा रहे हैं। इस बार बैक सीट से कमान संभाल रहे “किंगमेकर” के कारण वर्चस्व के लिए चुनावी ‘FIGHT’ दिलचस्प होती जा रही है। जिसमें सबसे बड़ा नाम नितिन कोहली का है जिन्होंने चुनाव से पहले खुद को अलग घोषित किया था। वहीं उम्मीदवारों के चेहरों पर वोट करने की चर्चा हो रही है। उम्मीदवार ने इंटरनेट मीडिया पर प्रचार व वोट मांगना शुरू कर दिया है। चर्चा है कि खेतीबाड़ी विभाग के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर डा. सुरिंदर सिंह सोढ़ी सचिव पद पर आजाद लड़ रहे हैं।

GYMKHANA Club जालंधर के चुनावों में प्रोग्रेसिव ग्रुप की ओर से खड़े उम्मीदवार।

GYMKHANA: जूनियर वाइस प्रेसिडेंट में प्रोग्रेसिव से राजू विर्क तो अचीवर्स से अमित कुकरेजा मैदान में

क्लब के चुनाव काफी रोचक होने वाले हैं प्रोग्रेसिव ग्रुप से जूनियर वाइस प्रेसिडेंट पर राजू विर्क व अचीवर्स से अमित ककरेजालड़ रहे हैं। विर्क लेदर इंडस्ट्री के कारोबार से जुड़े हुए हैं जिससे उन्हें चुनाव में फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ अचीवर्स के लिए ननी दमखम लगा रहे हैं लेदर के काम से जुड़े हैं। अमित कुकरेजा को चुनाव में इसका लाभ मिल सकता है। राजू विर्क पिछला चुनाव अचीवर्स ग्रुप से कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे, जो हार गए थे।

संयुक्त सचिवः माधुरी अनु माटा और सुमित शर्मा में मुकाबला, कांटे की टक्कर

चुनावी सरगर्मियों तेज हो चुकी है। अचीवर्स और प्रोग्रेसिव ग्रुप के उम्मीदवारों की तरफ से उद्यमियों से समर्थन मांगा जा रहा है। पिछले चुनाव में सौरभ खुल्लर ने अनु माटा को हराया था। अब सुमित शर्मा और अनु माटा आमने-सामने है। जहां अनु माटा प्रोग्रेसिव ग्रुप के उम्मीदवारों व सदस्यों के साथ समर्थन मांग रही है, वहीं सुमित शर्मा को खेल इंडस्ट्री के साथ-साथ अन्य इंडस्ट्री का समर्थन है। खेल दिग्गज नोतिन कोहली और लेदर एक्सपोर्टर प्रवीण ननीअरोड़ा भी सुमित के लिए अंदरखाते समर्थन जुटाने में लगे है। चर्चा है कि अगर सुमित को खेल इंडस्ट्री की पूरी वोट पड़ जाती है तो अनु माटा को जोरदार टक्कर देंगे। सुमित स्पोर्ट्स गुड्स एंड टायज एक्सपोर्टर एसोसिएशन के चेयरमैन है, जिसका लाभ चुनाव में मिल सकता है।

भाजपा सचिव गौरव महेः युवाओं को जीतने का अवसर दें, अबतक कमेटी ने बेहतर कार्य किए

प्रोग्रेसिव ग्रुप के कार्यकारिणी सदस्य व भाजपा सचिव गौरव महे भी मैदान में है। गौरव ने कहा कि क्लब शहर का प्रतिष्ठित क्लब है। सदस्य किसी भी ग्रुप के उम्मीदवार को वोट करें, युवाओं को जीतने का अवसर देना चाहिए। जितनी भी कमेटी ने क्लब को चलाया है बेहतरी से कार्य किया है। भविष्य में क्लब में बेहतरी के लिए अच्छा काम करने वाली टीम चुनी जाएगी।

सीनियर मेंबर क्या बदलवा पाएंगे GYMKHANA का संविधान?

जिमखाना क्लब के चुनाव लड़ रहे अचीवर्स और प्रोग्रेसिव ग्रुप ने संपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस बीच जिमखाना क्लब सीनियर के मेंबर्स ने क्लब संविधान में संशोधन के मसले पर एकजुटता दिखाई है। पुराने मेंबर्स ने सीनियर सिटीजन ग्रुप का गठन किया है। इसका मुख्य मकसद सीनियर सिटीजन मेंबरशिप के नियम में बदलाव लाना है। क्लब के गठन में अहम रोल निभाने वाले अनिल निश्चल ने बताया कि क्लब के नियमानुसार जिस सदस्य की उम्र 70 साल हो जाती है, वे अपनी मेंबरशिप अपने मेंबर को ट्रांसफर जबकि नियम इसका कारण टैक्स के परिवार के दूसरे कर सकता है, बदलना चाहिए। यह है कि इनकम नियमानुसार सीनियर सिटीजन 60 को माना साल के नागरिक जाता है। इसलिए जिमखाना क्लब में 60 साल भी अपने नियम उम्र तय करेगा। क्लब के जिन सदस्यों ने सीनियर सिटीजंस ग्रुप बनाया है, वे दोनों ग्रुपों के उम्मीदवारों के सामने उक्त मामला रखेंगे।

GYMKHANA Club जालंधर की बाहरी तस्वीर।

व्यापारियों की जॉइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर गुरशरण सिंह को मानिद सदस्य बनाया गया है। उनके साथ आरके गांधी व नरेश तिवारी प्रशासक बनाए गए हैं। ग्रुप में दिनेश अग्रवाल, पीपी सिंह, डॉ. कमल गुप्ता, जेबी सिंह चौधरी, दिनेश शर्मा, नगर कौंसिल करतारपुर के चेयरमैन सुभाष शर्मा, डॉ. राजेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, अमरजीत सिंह, अनिल पाठक, वीएम कोहली, टीआर बजाज, नरेश शर्मा, सतीश मलिक, एसके कुकरेजा, मान सिंह, पविंदर सिंह, रमिंदर सिंह, मनकीरत सिंह, गमन मोंगा, अश्वनी पुरी, दीपक शामिल हैं। जिक्रयोग है कि सीनियर सिटीजंस ग्रुप क्लब के संसाधनों को लेकर अपने सुझाव भी रखेगा। ये सभी वो मेंबर हैं, जो दशकों से क्लब से जुड़े हैं। उन्होंने क्लब को बढ़ते देखा है। अब क्लब के पुराने सदस्यों की जरूरतें भी बढ़ रही हैं। ग्रुप अपने मैनिफेस्टो में इसे विस्तार से दोनों ग्रुपों के साथ मीटिंग में रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *