GST Raid in Jalandhar: 7 दुकानों पर दबिश, सभी के सेल-पर्चेज से जुड़े Record’s खंगाले
दुकानदार बोले- बी-यू-बी सेल्स चेक करने आई थी GST की टीमें, अभी भी जारी है सर्च, देर शाम तक टीमों ने खंगाला था रिकार्ड
जालंधर। महानगर के प्रताप बाग के पास स्थित इलेक्ट्रानिक शोरूम सहित करीब 7 दुकानों पर स्टेट GST की टीम ने सर्च की गई है। टैक्स वसूली के लिए पिछले कुछ दिनों से स्टेट जीएसटी लगातार छापेमारी कर रही है। जीएसटी द्वारा सातों दुकानों से सेल-पर्चेज से दस्तावेज जब्त किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर से शुरू हुई सर्च देर शाम खत्म हुई। मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी की टीम को मौके से भारी मात्रा में बिना बिल वाला माल भी मिला है। जब सर्च शुरू की गई तो एका एक कर माल और बिला को मिलाया गया। जिससे पता चला कि भारी मात्रा में ऐला माल दुकान के अंदर पड़ा है, जिसका कोई बिल नहीं है। जिसके चलते जीएसपी इसे लेकर जल्द कार्रवाई कर सकती है। गुरुवार को हुई सर्च के बाद शुक्रवार को भी जीएसटी सर्च जारी रहेगी। क्योंकि कल स्टेट जीएसटी का सर्वे पूरा नहीं हो पाया था। जिसके चलते आज दोबारा प्रताप बाग सहित विभिन्न कारोबारियों की दुकानों और शोरूम्स में सर्च जारी रहेगी। मिली जानकारी के अनसार जीएसटी के कर्मचारी ग्राहक बनकर छापेमारी के लिए गए थे। हालांकि जिन लोगों की दुकान पर सर्च हुई है, उनका कहना है कि बी-यू-बी सेल्स को लेकर जीएसटी द्वारा सर्च की गई थी।