Breaking Newsखेलचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचार

GPL JALANDHAR : हवा में गुब्बारे छोड़ जिमखाना प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, 4-6 की बरसात, प्रदर्शनी मैच का प्रेजीडेंट इलेवन बना सरताज

Spread the love

हवा में गुब्बारे छोड़कर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, एस.डी.एम. जय इंद्र सिंह, संदीप बहल, जगजीत सिंह कंबोज, महेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह गोल्डी, अमित कुकरेजा, सौरभ खुल्लर, शालीन जोशी, नितिन बहल, राजीव बंसल, शालिनी कालरा, विन्नी शर्मा और प्रो. विपिन झांजी सहित अन्यों ने किया शुभारंभ

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जिमखाना क्लब में वीरवार को क्रिकेट टूर्नामेंट GPL -13 का शानदार आगाज हुआ। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने हवा में गुब्बारे छोड़कर टूर्नामेंट को शुरू किया। इस दौरान सैक्रेटरी संदीप बहल, अमित कुकरेजा, सौरभ खुल्लर और अनु माटा भी थे।

क्लब एग्जीक्यूटिव की पूरी टीम कार्यक्रम दौरान मौजूद रही। दूधिया रोशनी के बीच पहला प्रदर्शनी मैच प्रैजीडेंट इलेवन और सीनियर सिटीजन व भंगडा ग्रुप की चिकचिक इलैवन के बीच हुआ जो मनोरंजन से भरपूर रहा। अमित कुकरेजा के शानदार शतक की बदौलत प्रैजीडैंट इलैवन ने 10 ओवर में 176 रन बनाए।रनों की हुई बरसात, चौकों और छक्कों ने किया भरपूर मनोरंजन दूसरी टीम ने भी 100 रन का आंकड़ा पार करके अच्छा प्रदर्शन किया।

मैच देखने के लिए सतीश ठाकुर गोरा, गुलशन शर्मा, सोमरसेट स्कूल के चेयरमैन मोहिंदर सिंह, कोकी शर्मा, राजेश विज, मनमोहन सिंह मोहना, मुख्यातिथि एमजे कालरा, साथ है डायसन जीएसम नार्थ ईस्ट अशीष चावला, संजय मेहदीरता, जगजीत कंबोज, प्रो. विपन झांजी, नितिन बहल, अतुल तलवाड़, क्लब के ज्वाइंट सैक्रेटरी अनु माटा, पूर्व कोषाध्यक्ष धीरज सेठ और अन्य उपस्थित थे।

आज के मैच…

  • डिपेंडेंट ओपन कैत्यगरी मुबह 7 बजे से
  • एसर्स बनाम क्लव चैलेंजर्स 40 प्लस कैटागरी शाम 5 बजे से • जिम वॉरियर बनाम रिक्ल स्पोर्ट्स क्लब
  • क्लव पैलेजर्स बनाम मिह कैप्स (शाम 7 बजे से) • मैंबर आपन केयनरी शाम 7 बजे • क्लब चैलेजर्ग बनाम ऑक्सी टाइनर्स

GPL -13: थंडर बोल्ट, बैटल हॉक्स व जिम वॉरियर्स ने अंडर-14 व 40 प्लस ने जीते मैच, अंडर-14 में देव पुरी व डिपेंडेंट कैटागरी में अभिषेक ने जमाए ताबड़तोड़ शतक

जिमखाना क्लब में वीरवार को एआईपीएल- जीपीएल के 13वें संस्करण के दूसरे दिन कुल 4 मैच खेले गए। अंडर- 14 से लेकर डिपेंडेंट ओपन, मैंबर ओपन तथा 40 प्लस कैटागरी में मैच करवाए गए। थंडर बोल्ट, बैटल हॉक्स तथा अंडर-14 व 40 प्लस कैटागरी में जिम वॉरियर की टीमों ने जीत दर्ज की। पहला मैच डिपेंडेंट ओपन कैटागरी के तहत सुबह 7 बजे गैवरिक्स व जिग वॉरियर के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी जिग वॉरियर की टीम ने अभिषेक बजाज के 37 गेंदों में 3 छक्कों व 16 चौकों की मदद से 120 तथा कैप्टन विकट कीपर बल्लेबाज रिशव चौहान ने 33 गेंद पर 6 छक्कों व 12 चौकों की मदद से 92 रनों की बदौलत 10 ओवर में बिना विकेट खोए 246 रनों का पहाड जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैबरिक्स की टीम पारद पुरी के 53 रनों की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 84 रन ही बना पाई। जिग वॉरियर की टीम ने 162 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। मैन आफ द मैच के अवार्ड से अभिषेक बजाज को नवाजा गया।

दूसरा मैच अंडर-14 कैटागरी के तहत शाम 5 बजे थंडर बोल्ट व चैंपियन इलैवन के बीच खेला गया। टॉस जीत कर चैंपियन इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 134 रनों का लक्ष्य रखा। शिवम ने 79 व सौहम ने 26 रनों का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी चैंपियन की टीम ने देव पुरी के 32 गेंद पर 5 छक्कों व 17 चौकों की मदद से महज 32 गेंदों में 101 (नॉट आऊट), सोहम घुग्गा के 21 तथा गौरांग चावला के 5 रनों की बदौलत 4 ओवर में ही 1 विकेट खोकर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। देव पुरी को मैन आफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

दिन का तीसरा मैच शाम 7 बजे गैबर ओपन कैटागरी के तहत जिग वॉरियर ए व बुचर बैटल हॉक्स के बीच खेला गया। बैटल हॉक्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 187 रनों का लक्ष्य रखा। मुकुल ने 70, रक्षित ने 36 व शरण ने 26 रनों का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम वॉरियर की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 106 रन ही बना पाई। राजन ने 31 व गगन ने 23 रनों का योगदान दिया। मुकुल को गैन आफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दिन का आखिरी मैच शाम 9 बजे 40 प्लस कैटागरी के तहत फाइटर क्रिकेट क्लब व जिम वॉरियर की टीमों में खेला गया टॉस जीतकर फाइटर क्रिकेट क्लब की टीम ने बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर महज १० रनों का लक्ष्य रखा। ओपनर हरप्रीत सिंह (18) व अमित कालरा (17) रन ही दहाई के अंक तक पहुंच पाए, बाकी कोई भी खिलाड़ी डबल फिगर तक भी नहीं पहुंच पाया। जवाब में 2 विकेट लेने वाले जिम वॉरियर के सैडी ने जुझारू पारी खेलते हुए 17 गेंद में 6 छक्को व 6 चौकों की गदद से बिना आऊट हुए 60 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, कैप्टन राकेश चौहान ने 28 रन बनाए। जिम वॉरियर की टीम ने महज 4.5 ओवर में बिना विकेट खोये 91 रन बनाकर मैच्च जीत लिया। सैडी को मैन आफ द मैच के आवार्ड से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *