दौलतपुरी में जुआ लूटकांड का खुलासा: चिंटू-डीसी की गैंग पर पुलिस ने की FIR, साबी-धोनी का जिक्र तक नहीं… SHO खुद बने मुदई; क्या छुपा रही पुलिस?
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। काजी मंडी से सटे दौलतपुरी इलाके में शनिवार की आधी रात हुए जुआ लूटकांड का खुलासा हो गया है। वारदात को हरगोबिंद नगर निवासी चिंटू और उसके साथी दविंदर उर्फ डीसी (वासी आदमपुर) ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

दोनों के साथ ढन्न मोहल्ला के विशाल उर्फ मोटा, गोरा, स्वामी और शोभित कल्याण के शामिल होने की भी जानकारी मिली है। वहीं पूरे कांड में साबी-धोनी भी शामिल थे जिनका जिक्र तक नहीं है यानी पुलिस कार्रवाई में झोल है। पुलिस फिलहाल उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
इस मामले में पुलिस ने भीम नगर निवासी अनूप देव उर्फ अजय को गिरफ्तार कर लिया है, जो अपने पिता कामदेव के साथ जुए का अड्डा चला रहा था। कामदेव की तलाश अभी जारी है। सीआईए स्टाफ इंचार्ज सुरिंदर कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि करीब सात साल पहले भी रैनक बाजार एसी मार्केट में जुए के अड्डे पर फायरिंग हुई थी, जिसमें दविंदर उर्फ डीसी घायल हुआ था। उस समय भी दिवाली से पहले बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था।
ताज़ा मामले में थाना रामामंडी के एसएचओ मनजिंदर सिंह ने खुद एफआईआर दर्ज करवाई है। जांच में सामने आया कि चिंटू अपनी गैंग के साथ इनोवा और एक्सयूवी गाड़ियों में पहुंचा था।
हथियारबंद होकर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने अड्डे पर धावा बोला और करीब 15 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए।

हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि अभी लूट की कुल रकम की पुष्टि नहीं हो सकी है। जिस व्यक्ति से पैसे लूटे गए, वह अब तक सामने नहीं आया है। इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।