Fraud in Jalandhar: 30 से अधिक युवकों से लाखों की ठगी की, पिछले साल बरामद हुए थे 536 Passport
Jalandhar में बिना लाइसेंस दफ्तर चलाने के आरोप, पुलिस पर हिरासत में लेकर छोड़ने का आरोप, पीड़ित लोगों ने इस ट्रैवल एजेंसी के बाहर लगाया धरना
जालंधर। महानगर Jalandhar के पीपीआर मार्केट के पास स्थित लाखों की ठगी मारने वाले एक ट्रैवल एजेंट के दफ्तर के बाहर कुछ लोगों ने बुधवार सुबह हंगामा कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रैवल एजेंट अपना सामान लेकर फरार होने लगा था। जब उन्हें सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची थाना-7 की पुलिस ने किसी तरह हंगामा शांत करवाया। कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति को थाना-6 की पुलिस के हवाले कर दिया गया। जालंधर के पीपीआर मार्केट में स्थित एक ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस के पास मंगलवार को रात भी कुछ लोगों ने ठगी का आरोप लगाकर हंगामा किया था। मौके पर पहुंचे अक्षय ने बताया कि उक्त ट्रैवल एजेंट ने 100 से ज्यादा लोगों से पैसे लिए और फिर न तो उन्हें विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए।
पुलिस ने उन्हें जब गिरफ्तार किया तो उसके पास से ही कोई पैसा नहीं मिला। मंगलवार को रात कुछ लोगों ने हंगामा किया, जहां से थाना-7 की पुलिस ने उक्त ट्रैवल एजेंट को हिरासत में लिया था। इसे लेकर थाना-7 के एसएचओ ने कहा- एरिया थाना-6 का था, तो उसे उनके हवाले कर दिया गया। सुबह जब लोगों को पता चला कि उक्त एजेंट को पुलिस ने छोड़ दिया है तो सुबह फिर लोग ऑफिस इकट्ठे हो गए।लोगों ने आरोप लगाया है कि उक्त एजेंट को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद दोबारा छोड़ दिया है। इसे लेकर थाना-6 के एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
Jalandhar के बॉर्डर लाइन ट्रैवल एजेंट के पास से 2022 में बरामद हुए थे 536 पासपोर्ट
बॉर्डर लाइन ट्रैवल एजेंट के मालिक सहित कुछ अन्य एजेंटों को पुलिस ने 536 पासपोर्ट सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का किंगपिन लुधियाना का रहने वाला नतिश उर्फ नितिन घई था। इसके बाद पुलिस ने अमित शर्मा, साहिल घई और तेजिदर सिंह को गिरफ्तार किया था। सभी के खिलाफ 120 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। तब पुलिस ने कहा था कि उक्त एजेंट बिना लाइसेंस ट्रैवल एजेंसियों चलाते हैं।