जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: अवैध निर्माण पर मशहूर बंसल स्वीट्स शॉप हुआ ध्वस्त, बिल्डिंग भी अवैध… पढ़ें और देखें
#JalandharNews #BansalSweets #NagarNigamAction #BulldozerAction #IllegalConstruction #PunjabUpdates #JawaharNagarMarket
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के जालंधर शहर में नगर निगम ने गुरुवार को एक बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए जवाहर नगर मार्केट स्थित मशहूर बंसल स्वीट्स शॉप के अवैध हिस्से को ढहा दिया। यह वही स्थान है जहां पहले हीट सेवन (Heat 7) रेस्टोरेंट चलता था, जिसे लेकर हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई थी।

अवैध कब्ज़े और निर्माण की शिकायतों के बाद एमटीपी मेहरबान सिंह और एटीपी रविंदर कुमार की अगुवाई में निगम टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।
जांच में यह पाया गया कि दुकान का निर्माण पूरी तरह नाजायज़ कब्ज़े पर किया गया था। इसके अलावा, दुकान प्रबंधन ने सड़क और पार्किंग एरिया पर भी अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा था, जिससे लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं।
टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले दुकान मालिक को स्थिति स्पष्ट की, लेकिन विरोध जताने के बावजूद निगम अधिकारी अपने काम में जुटे रहे। कुछ ही देर बाद निगम का पीला पंजा अवैध हिस्से पर चला और पूरी संरचना को ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस बल ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके को घेराबंदी कर रखा।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर में बढ़ते अतिक्रमणों को रोकने के लिए यह कार्रवाई बेहद जरूरी थी। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि जालंधर में कहीं भी अवैध कब्ज़ा या अनधिकृत निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में ऐसे मामलों पर और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है और लोग इसे शहर में स्वच्छ और व्यवस्थित विकास की दिशा में अहम कदम मान रहे हैं।
