Election Dairy : करतारपुर में Congress कैंडिडेट चन्नी को लोगों का भारी समर्थन मिला, चौधरी सुरिंदर सिंह उतरे मैदान में
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर लोकसभा क्षेत्र के करतारपुर क्षेत्र के गांवों में Congress पार्टी को बड़ा समर्थन मिल रहा है। जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से चौधरी सुरिंदर सिंह के नेतृत्व में हुई बैठके रैलियों में बदल गई। इस क्षेत्र के लोगों ने हाथ खड़े कर चरणजीत सिंह चन्नी को आश्वस्त किया कि वे कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देकर उन्हें बड़ी लीड से जिताएगे। इन चुनावी बैठकों के दौरान बोलते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों से वादा किया कि वह जलंधर में से नशा खत्म करेंगे।
उन्होंने कहा कि युवायों के लिए रोजगार के साधन पैदा किए जाएगे तां कि अगर लोगों के पास रोजगार के अच्छे साधन होंगे तो लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सकेगा।
Congress जालंधर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक नीति लाएगी
उन्होंने कहा कि जलंधर के उद्योगों को मजबूत करना तथा एक अच्छी औद्योगिक नीति बनाकर राहत देना उनका लक्षय रहेगा। उन्होंने कहा कि खेल, चमड़ा और अन्य उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा।उन्होने कहा कि 4 जून के बाद एक नया भारत दिखेगे। स.चन्नी ने कहा कि आज संविधान को बचाने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए समय की जरूरत है क्योंकि भाजपा संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के नाम को ही खत्म करना चाहती है।इस दौरान उन्होने लोगों की समस्याएं सुनीं और कहा क्षेत्र का विकास करना हर नेता की जिम्मेदारी है, लेकिन मौजूदा पंजाब सरकार ने कांग्रेस सरकार के दौरान विकास के लिए आई ग्रांटों को वापस लेकर एक नया इतिहास रच दिया है।
इस दौरान चौधरी सुरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जालंधर की जनता को चरणजीत सिंह चन्नी जैसा कद्दावर नेता दिया है और लोगों को ऐसे दूरदर्शी सोच रखने वाले नेता को जिताकर लोकसभा में भेजना चाहिए ताकि जालंधर की प्रगति के नए रास्ते खुल सकें।इस दौरान कमलजीत कुमार वरियाणा, सुरिंदर सिंह, अवतार सिंह समिति सदस्य, कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, गुरप्रीत सिंह साबी सरपंच मीरपुर, दर्शन लाल सरपंच, लैंबर सिंह सरपंच गोबिंदपुर, सतनाम सिंह, जसवीर सिंह शीरा, गुरमुख सिंह , सरदारा सिंह, अवतार सिंह, नछत्तर सिंह, तरसेम सिंह, मंजीत सिंह सरपंच, मास्टर लाल चंद, कर्नैल सिंह, कुलदीप कौर, मीनू बग्गा, राजिंदर कुमार सरपंच, कुलदीप सिंह मीरपुर और सुरिंदर सिंह विरक समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के मोहतवर लोग मौजूद थे।