Election Breaking : सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने उड़ाई चुनाव आयोग की धज्जियां
लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व को मुंह चिढ़ाती तस्वीरें: जालंधर में मॉडल हाउस के सरकारी स्कूल में बने बूथ पर पानी पिलाने बच्चों को बुलाया, झूठे बर्तन उठवाए, मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस बनी मूकदर्शक
Election में एक तरफ हम युवाओं को सम्मानित कर रहे और दूसरी तरफ आने वाले भविष्य के हाथों में झूठे बर्तन थमा रहे, यह कैसा लोकतंत्र
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Election कमिशन ऑफ़ इंडिया लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में किसी प्रकार की कमी ना रह जाए इसके लिए हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन इसके उलट जालंधर वेस्ट के इलाके मॉडल हाउस के एक सरकारी स्कूल में स्थापित पोलिंग बूथ पर इस महापर्व को मुंह चिढ़ाती तस्वीरें सामने आई।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल में चुनावी ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ को पानी पिलाने के लिए बच्चों को बुलाया गया है उनसे झूठे बर्तन उठवाए जा रहे हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि वहां पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी यह सब देखकर मूक दर्शक बने हुए हैं।
भीषण गर्मी में पोलिंग बूथ पर बच्चों का होना और उनसे काम करवाना यह चुनाव आयोग की हिदायतों का सीधा उल्लंघन है। स्कूल प्रिंसिपल सरेआम चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ा रही है। गर्मी के कारण स्कूलों में छुट्टियां चल रही है ताकि बच्चे घरों में रहें और हीट वेव्स से बचाव हो सके लेकिन यहां कुछ और ही नजर आ रहा है।
लोगों की सेवा के लिए बच्चों को बुलाकर बूथ प्रभारी खुद पैसे खाना चाहते हैं, यह कैसा लोकतंत्र है जहां एक तरफ हम युवा वोटरों को सम्मानित कर रहे हैं और दूसरी तरफ आने वाले भविष्य के हाथों में हम झूठे बर्तन और पानी के कप थमा कर उनसे काम करवा रहे हैं।