Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबलुधियाना

Cyber fraud: पुलिस कमिश्नर की फेक ID बना साइबर ठगों ने लोगों को भेजे मैसेज, सावधान रहें

Spread the love

जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा बोले- cyber ठगों पर जल्द होगी कार्रवाई, CRPF कर्मी का भी किया जिक्र

पंजाब/जालंधर। साइबर ठाकुर के निशाने पर वह बड़े अफसर है जिनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे ठगे जा सकते हैं इसी का एक उदाहरण और मिला। जब जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा (IPS) की फेक फेसबुक ID साइबर ठगों ने बनाई है। ठग लुधियाना में कई लोगों को मैसेज पर संदेश भेज चुके हैं। पुलिस कमिश्नर शर्मा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। ये फेसबुक ID फेक बनी है। ID बनाने वाले पर जल्द कार्रवाई होगी। लोगों से भी अनुरोध है कि यदि कोई व्यक्ति उनके नाम की बनी ID से संदेश भेज किसी तरह का झांसा देने की कोशिश करे तो सतर्क रहें।

लुधियाना निवासी सोनू जिन्हें Cyber ठगों ने मैसेज भेजे थे।

स्वप्न शर्मा के नाम से बनी आई डी से आई थी फ्रेंड रिक्वेस्ट

लुधियाना चंडीगढ़ रोड के रहने वाले सोनू ने बताया कि वह सेक्रेड हार्ट स्कूल के नजदीक रहते हैं। उन्हें स्वप्न शर्मा के नाम से बनी फेसबुक ID से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उन्होंने एक्सेप्ट की। कुछ दिन बाद अचानक से मैसेज आया। ठग ने उनका हाल चाल पूछा। जिसके बाद उसने उनका नंबर लिया। चैटिंग पर उससे बातचीत शुरू की।

Cyber ठग CRPF के अधिकारी हैं सामान बेचना है कहकर फंसा रहे

सोनू के मुताबिक उस व्यक्ति ने उसे कहा कि मेरा एक दोस्त संतोष कुमार है, वह आपको कॉल करेगा। वह CRPF में ऑफिसर है। उसकी ड्यूटी ट्रांसफर हो गई है। वह अपना फर्नीचर आइटम सेल करना चाहता है। सभी आइटम नई और अच्छी कंडीशन में है। अगर तुम्हें पसंद है तो खरीद लो।

फोन कर आवाज सुन किया कट

इसी तरह कैलाश नगर रोड के रहने वाले सौरव अरोड़ा को भी स्वप्न शर्मा की फेक फेसबुक ID से मैसेज आया। उस व्यक्ति ने भी संतोष नाम के CRPF अधिकारी का तबादला हो जाने के कारण फर्नीचर आइटम बेचने की बात कही। सौरव ने कहा कि संतोष नाम के व्यक्ति ने उसे फोन भी किया, लेकिन जब उसने उससे बात की तो वह फोन कट कर गया।

Cyber ठग इस्तेमाल कर रहे अफसरों का नाम

सोनू और सौरव के मुताबिक ठग लगातार अधिकारियों का नाम लेकर फेक ID बना रहे हैं। पुलिस को इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए ठगों को गिरफ्तार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *